मायड़ थारो वो पूत कठे वो महाराणा प्रताप कठे ..भजन गायक प्रकाश माली
भारतीय संस्कृति की जड़े गहरी हैं.. आशुतोष पंत
अजमेर 11 मार्च। अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संसथान अजमेर द्वारा देशवाली व राजपूत समाज होली स्नेह मिलान का भव्य कार्येक्रम स्वामी काम्प्लेक्स में आयोजित हुआ जिसमे मुख्य वकता श्री आशुतोष जी पंत राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संसथान एवं मुख्या अतिथि श्री राकेश जी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि श्री प्रहलाद सिंह जी अध्यक्ष श्री रज्जाक भाई देशवाली उपाध्यक्ष अलप संख्यक मोर्चा अजमेर देहात श्री कमल जी शर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय श्री कँवल प्रकाश किशनानी सरंक्षक अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय इकाई अजमेर श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत अध्यक्ष अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय इकाई अजमेर विशेष आमंत्रित अतिथि सुप्रसिद भजन गायक श्री प्रकाश जी माली आदि सभी अतिथियों ने भारत माता का अर्चन कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ममता तुलसियानी ने वन्दे मातरम का गान किया ।
मुख्य वकता श्री आशुतोष पंत ने अपने उधबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति की जड़े गहरी हैं जिस वृक्ष को डाली,तना काट दिया जय तो भी समरसता उसी वृक्ष की बूंदे उसे पुनरू हरा भरा कर देती हैं भारतीय संस्कृति खरल के समान है जिसमे कूट पीट कर स्वादिष्ट मसाला बन जाता हैं उसी प्रकार सभी धर्म सम्प्रदाय के समन्वय से भारत संस्कृति की सुगन्ध आज भी फ़ैल रही हैं हर व्यक्ति राष्ट्र का पुजारी बने सब मिलकर आगे बड़े सबसे ऊपर देश हित होना चाहिए
हमारा सांस्कृतिक समन्वय हमारी विरासत हैं यही देश के अखण्ड और एक सूत्र को बांधता हैं देश को समर्द्ध और सृदढ़ बनाना है तो धर्म, जाति, भाषा के भेदी को बुलाकर हमें राष्ट्रवाद की भावना को प्रबल बनाना हैं देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना हैं श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत,प्रहलाद सिंह जी, रजाक भाई देशवाली ने भी राष्ट्रीय एकता के सन्देश का उधबोदन दिया
सुप्रसिद भजन गायक श्री प्रकाश माली ने राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत संगीत मय प्रस्तुति से श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया उन्होंने स्वामी विवेकानन्द,डा. अब्दुल कलाम, महाराणा प्रताप के विचारो को संगीतमय प्रस्तुति दी पीथल और पायल राजस्थानी कविता की ओजसवी प्रस्तुति द्वारा देशभक्ति का जज्बा जाग्रत कर श्रोताओ को भावबिभूत कर दिया
मायड़ थारो वो पूत कठे वो महाराणा प्रताप कठे की ओजस्वी प्रस्तुति पर संपूर्ण सभागार तालियों के साथ झूम उठा
संरक्षक श्री कँवल प्रकाश जी किशनानी ने आभार व्यक्त किया कार्येक्रम का संचालन अशोक शर्मा ने किया श्री एम.के. सिंह श्री मुंसिफ अली खान , श्री अंकुश जैन, श्री नितिन,श्रीमती सीमा अग्रवाल श्री राजेश घाटी श्री विश्वजीत छभाई, डा. श्री सुभाष माहेश्वरी,श्री राजवीर ,श्री असगर अली,श्री दीप सिंह रावत,श्री अंकुश जैन, श्रीमती कौशलया शर्मा,श्री हिमांशु चौहान,श्री रमेश जी होतवानी,श्री प्रिंस शेखावत,बाबू भाई खान अतिथियों का स्वागत किया
एम.के. सिंह
महासचिव
अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संस्थान
अजमेर, मो.9887865639