अजमेर में नियुक्त ग्रेड द्वितीय लिपिकों के दस्तावेजों की जांच 15 मार्च से

अजमेर, 13 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती में चयनित एवं अजमेर जिला कलक्टर कार्यालय में आवंटित किया गया है। उन अभ्यर्थियों को आगामी 15 से 21 मार्च तक कलेक्ट्रेट में दस्तावेजों की जांच के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित मूल दस्तावेज एवं उनकी फोटो प्रति लेकर कलेक्ट्रेट संस्थापन शाखा में नियत समय पर उपस्थित होना होगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ऎसे सभी अभ्यर्थी जिन्हें अजमेर में अजमेर जिला कलक्टर कार्यालय आवंटित किया गया है वे अपने शैक्षिणक योग्यता, प्रशैक्षिणक योग्यता (कम्प्यूटर संबंधित), आयु व अन्य छूट जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग आदि के संबंध में मूल दस्तावेज एवं फोटो प्रति लेकर उपस्थित होंगे। चयनित अभ्यर्थी अपने साथ दो उत्तरदायी व्यक्तियों के चरित्र प्रमाण पत्र, नाम, उपनाम, विवाह संबंधी शपथ पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, दहेज नहीं लेने देने का शपथ पत्र, 2 से अधिक संतान नहीं होने का शपथ पत्र तथा चरित्र सत्यापन संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि मैरिट संख्या 65 से 1218 तक के अभ्यर्थी 15 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 1279 से 1560 तक दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे। इसी तरह 1580 से 1861 तक के अभ्यर्थी 16 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 1880 से 2094 तक दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे। इसी तरह मैरिट संख्या 2104 से 2344 तक के अभ्यर्थी 17 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 2377 से 2762 तक के अभ्यर्थी दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे।
इसी तरह मैरिट संख्या 2768 से 3247 तक के अभ्यर्थी 20 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 3249 से 3552 तक के अभ्यर्थी दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे। इसी तरह मैरिट संख्या 3601 से 3939 तक के अभ्यर्थी 21 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 3949 से 4480 तक के अभ्यर्थी दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे।

error: Content is protected !!