सभी विभाग मुस्तैदी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें

ढ़ाबे एवं रेस्टोरेन्ट मालिकों को फायर इक्यूपमेन्ट लगाने होंगे – जिला कलक्टर
अजमेर, 13 मार्च। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने कहा कि सूफी संत ख्वाजा माईनुद्दीन चिश्ती के 806 वें उर्स के लिए पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा, यातायात एवं अन्य सभी इंतजाम समय पर पूर्ण कर लिए जाएं तथा सभी विभाग मुस्तैदी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें।
संभागीय आयुक्त मंगलवार को कलक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित सूफी संत मोईनुद्दीन चिश्ती के 806 वें उर्स में किए जाने वाले प्रशासनिक इंतजामों एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उर्स में समस्त व्यवस्थाएं समयबद्धता एवं आपसी समन्वय के साथ सुनिश्चित करें। यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का मेला है। जिसे भव्यता प्रदान करते हुए जायरीनों की सुविधाओं का ध्यान रखें।
उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि कायड विश्राम स्थली एवं मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सतत् रूप से चले इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर भी सफाई की पुख्ता व्यवस्था हो। उन्होंने कचरा समय पर उठाने, आवारा जानवरों को पकड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान सभी स्वच्छता का ध्यान रखे तथा विश्राम स्थली पर शौचालय का प्रयोग करे, के संदर्भ में सभी को सूचनात्मक जानकारी दी जाए। उन्होंने रामप्रसाद घाट पर रोशनी की पुख्ता व्यवस्था करने तथा घाट के पास बेरिकेटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये ताकि कोई स्नान करने पानी के पास नहीं जा पायें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। विश्राम स्थली एवं दरगाह में सी.सी. टी.वी कैमरे लगाए गए है। पुलिस का नियंत्रण कक्ष इस दौरान 24 घण्टे कार्य करेगा। भीड़ नियंत्रण के लिए जुम्मे की नवाज पर धानमण्डी एवं निजाम गेट के पास वरिष्ठ अधिकारी लगाए जाएं। मेले में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुत किए गए है। असामाजिक तत्वों को भी पाबंद करें। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले के दौरान दरगाह क्षेत्र में सही नेटवर्क मिल सके, की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने परिवहन अधिकारी से कहा कि विश्राम स्थली, रेलवे एवं बस स्टैण्डों पर यातायात व्यवस्था संबंधी जानकारी प्रदर्शित की जाए साथ ही टैम्पों एवं बसों में यात्रियों से लिए जाने वाले किराए की सूची भी दरों का निर्धारण कर जगह -जगह प्रदर्शित की जाए। तारागढ़ पर जाने वाले वाहनों पर नियंत्रण रखने तथा परिवहन नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा विभाग को खाद्य सामग्री के सैम्पल लेने तथा उनकी जांच कराने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रहे। चिकित्सालय में एम्बूलैंस की व्यवस्था 24 घंटे रखने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने जलदाय विभाग को पानी की पुख्ता व्यवस्था करने तथा लिकेज ठीक करने के निर्देश दिए है। पेयजल का नियमित रूप से परीक्षण करने तथा मेला क्षेत्र में बिजली की माकुल व्यवस्था हो, वहीं सड़कों के पेचवर्क तत्काल सही कर दिए जाएं। उन्होंने रसद अधिकारी को खाने के पैकेट सस्ती दरों पर अच्छी गुणवत्ता का उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने बताया कि मेले के दौरान समस्त आपातकालिन सेवाएं हर समय तैयार रहें। वीवीआईपी की चादरें खोल कर नहीं ले जाएं, बेरिकेटिंग एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यतियों पर नजर रखी जा रही है। लोगों को भी जागरूक रहने के लिए कहा जा रहा है।
बैठक में जिला कलटर श्री गौरव गोयल ने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रत्येक ढाबे एवं रेस्टोरेन्ट मालिक को व्यावसायिक गैस का उपयोग करने से पूर्व फायर इक्यूपमेन्ट लगाने होंगे ताकि किसी भी अनहोनी में कठिनाई नहीं हों। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को गैस के दुरूपयोग एवं अवैध रिफलिंग पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिये। गैस के उपकरण आईएसआई मार्का के ही उपयोग में लिये जायें। उन्होंने बताया कि इस बार भी मुख्य विश्राम स्थली में वाहनों के कारण होने वाली अव्यवस्था से बचाव के लिए जायरीन की बसें एवं अन्य वाहन खड़े करने के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल टीमे लगायी जाएगी। साथ ही डिस्पेंशरियां राउंड दा क्लॉक खुली रहेगी। पर्याप्त मात्रा में डीडीटी का छिड़काव तथा जल शुद्धिकरण का कार्य भी कराया जाएगा। इस मौके पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियंता श्री मुकेश ठाकुर ने बताया कि मेला क्षेत्र में विद्युत वितरण बिना अवरोध के करने लिए मोती कटला में सब स्टेशन स्थापित किया गया है।

विकास कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की
संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहायक मीना ने जिले में चल रहे विकास कार्यक्रमों, योजनाओं, जनसंचार कार्यक्रम, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की प्रगति पर भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना का लाभ गरीब तबके के लोगों तक मिलें, इसके प्रयास किये जाये।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलटर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरित संभागीय आयुत श्री के.के.शर्मा, अतिरित जिला कलटर द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान, अतिरित जिला कलटर शहर श्री अरविंद सेंगवा, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम श्री मोहम्मद आदिल सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!