उत्कृष्ट महिला अवार्ड व हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन

मंडल कार्यालय में महिला दिवस मनाया गया । जिसके अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर के तत्वाधान में महिलाओं हेतु हेल्थ चेकअप कैंप, उत्कृष्ट महिला अवार्ड तथा सेमिनार का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। जिसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती माधुरी चावला द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पी के मिश्रा, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा गुप्ता, सचिव श्रीमती प्रिया जैन सहित अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में महिला रेल कर्मचारी उपस्थित थी।
उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती माधुरी चावला के अनुसार 8 मार्च को अपरिहार्य कारणों से महिला दिवस नहीं जाने के कारण आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में महिला दिवस मनाया गया ताकि रेल कर्मचारी महिलाओं का सम्मान किया जा सके तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके क्योंकि रेल कर्मचारी महिलाएं ऑफिस व घर की दोहरी जिम्मेदारी संभालती हैं ऐसे में वह स्वयं के स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान नहीं रख पाती अतः उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाना आवश्यक हो जाता है। हेल्थ चेक अप केम्प में 100 महिलाओं का हेल्थ चेकअप किया गया इसके अंतर्गत उनके सामान्य परीक्षण किए गए इस अवसर पर 20 रेल कर्मचारी महिलाओं को उनके द्वारा गत वर्ष में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर उत्कृष्ट महिला अवार्ड दिया गया इस अवसर पर महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर एक चर्चा की गई जिसमें रेल कर्मचारी महिलाओं ने अपने विचार प्रकट किए

हेल्थ चेकअप केम्प के अन्तर्गत महिलाओं के सामान्य परीक्षण जैसे वजन, ऊंचाई, ब्लड प्रेशर, पल्स आदि का परीक्षण किया गया इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की जांच की गई जैसे ब्लड टेस्ट, जिसके अंतर्गत हीमोग्लोबिन, एफ बी एस/ आर बी एस और लिपिड प्रोफाइल जिसके अंतर्गत टोटल कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड, एच डी एल कोलेस्ट्रोल, एलडीएल कोलेस्ट्रॉल, लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, ईसीजी, महिला अधिकारियों हेतु इन जांचों के अतिरिक्त ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर टेस्ट भी किए गएl शिविर में परिवार कल्याण विभाग रेलवे अस्पताल अजमेर की महत्वपूर्ण भूमिका रही lशिविर में डॉ प्रदीप जैन, डॉ नेहा सहित रेलवे अस्पताल के अन्य चिकित्सा कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी l

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ने लगातार दूसरे वर्ष जीती ”राजभाषा शील्‍ड”
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आज दिनांक 14.03.2018 को मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी । इस बैठक में केन्द्रीय सरकार के कार्यालय, केन्द्रीय सरकार के निगमों, उपक्रमों के कार्यालय प्रमुखों/प्रतिनिधिओं, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर एस मीणा व श्री मनीष गुप्ता, राजभाषा अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राठौड व मेघा गोदारा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने जानकारी देते हुए बताया की इस बैठक में राजभाषा से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के द्वारा प्रतिवर्ष अपना अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने वाले कार्यालय को ”राजभाषा शील्‍ड” प्रदान की जाती है। इस वर्ष लगातार दूसरे वर्ष केन्द्रीय कार्यालय समूह की शील्‍ड मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ने जीती है तथा सार्वजनिक उपक्रम कार्यालय समूह की शील्ड भारतीय जीवन बीमा निगम तथा शिक्षण संस्थान समूह की शील्ड केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जीती ।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!