तीर्थ पुरोहितों ने आरोपों को झूठा बताया

पुष्कर। श्रीब्रह्म पुष्कर सेवा संस्थान से जुड़े पुरोहितों ने होटल ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र महावर द्वारा लगाये गये आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि पुष्कर एक धार्मिक स्थान हैं, जहां पुरोहिताई पुश्तैनी काम है और यात्रियों को दर्शन कराना कर्तव्य है। संस्थान के अध्यक्ष सुमित डोल्या और शिवसेना के वरिष्ठ जिला प्रमुख श्याम सुन्दर पाराशर ने होटल व्यवसाइयों पर मादक पदार्थों की तस्करी और पचकुंड रोड की होटलों में अनैतिक कार्यों के आरोप भी लगाये। साथ ही लपकागिरी रोकने की मांग की।
उधर होटल ऑनर्स एसोसिएशन और होटल एसोसिएशन संस्था ने बाजार में धूम रहे अवैध गाइडों पर पर्यटकों को बहकाने और भ्रमित करने कर आरोप लगाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र महावर का आरोप है कि पुष्कर में लपके पर्यटकों को नशा करा कर बाजार में घुमाते हैं और अवैध वसूली करते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर पुष्कर की मर्यादा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाये रखने की मांग की।
error: Content is protected !!