भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु लगेंगे शिविर

ब्यावर, 16 मार्च। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम केसरपुरा, नरबदखेड़ा हेतु 20 व 21 मार्च को ग्राम पंचायत केन्द्र नरबदखेड़ा में शिविर, सनवा,गोहाना हेतु 22 व 23 मार्च को ग्राम पंचायत केन्द्र गोहाना में शिविर , कालिंजर, राजियावास हेतु 26 व 27 मार्च को ग्राम पंचायत केन्द्र राजियास में शिविर, सरवीना, सूरजपुरा सरवीना, नाहरपुरा हेतु 2 अप्रैल व 3 अप्रैल को ग्राम पंचायत केन्द्र सरवीना में शिविर, बाडिया नंगा, भांबीपुरा, देवता, कलातखेड़ा हेतु 4 व 5 अप्रैल को ग्राम पंचायत केन्द्र देवता में शिविर, शिवनगर, चिलियाबड़, जवाजा हेतु 9 व 10 अपे्रल को ग्राम पंचायत केन्द्र जवाजा पर शिविर, बाडिया भाउ, सूरजपुरा, जालियावास लाला हेतु 11 व 12 अप्रैल को ग्राम पंचायत केन्द्र सूरजपुरा में शिविर, लोटियाना हेतु 16 व 17 अप्रैल को ग्राम पंचायत केन्द्र लोटियाना में शिविर, बागलिया, खेड़ादांती हेतु 18 व 19 अप्रैल को ग्राम पंचायत केन्द्र रावतमाल में शिविर, तारागढ़, दांदोला हेतु 23 व 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत केन्द्र तारागढ़ में शिविर, बालाचाराहट(टॉडगढ़ तहसील) हेतु 26 व 27 अप्रैल को ग्राम पंचायत केन्द्र ग्राम बालाचाराहट में शिविर को आयोजन कर अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण हेतु प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक ब्यावर एवं टॉडगढ़ तहसील के निम्न ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु ब्यावर व टॉडगढ़ तहसील क्षेत्रा में आने वाले गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00–
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर द्वारा
जीपीएफ अशंदान में गेप्स की पूर्ति ऑनलाईन करने हेतु

ब्यावर 16 मार्च । राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर के सभी कार्मिकों के जीएपीएफ खातों को पूर्ण करने हेतु पदस्थापन से आदिंनाक तक जीपीएफ अशंदान में गेप्स पूर्तिकर ऑनलाईन किये जाने के लिए एक अभियान प्रथम चरण मे उन खातेदारों के जीएफएफ खातो को पूर्ण किया जाना हैं, जिनकी सेवानिवृति आगामी 5 वर्षो में है।
राज्य बीमा निधि विभाग ब्यावर के सहायक निदेशक जगदीश नारायण कुमावत ने बताया कि इस विभाग द्वारा समस्त कार्मिकों के जीपीएफ खातों को ऑनलाईन करने से पूर्व खातों में गेप्स की पूर्ति 31 मार्च 2018 तक की जाएगी। इस हेतु सम्बन्धित खातेदार तथा उनके आहरण व वितरण अधिकारी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग से समन्वय स्थापित कर खातों में गेप्स की पूर्ति के लिए वांछित दस्तावेज व कटौतीपत्रा, जी.ए.55ए एवं खातेदारों की विधिवत् तैयार पासबुक जिला कार्यालय को उपलब्ध करावें ताकि ऐसे कार्मिक के सेवानिवृति पर एक ही बार में समय पर सम्पूर्ण राशि का भुगतान किया जा सकें । जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पे -मैनेजर से ऑनलाईन प्राप्त करने वाले कार्मिकों का 1 अप्रैल 2012 के पश्चात् की समस्त जीपीएफ कटौतियां ऑनलाईन उपलब्ध है। ऐसे कार्मिकों का पदस्थान से 31 मार्च 2012 तक का लेजर ऑनलाईन किया जाना है।–00–
अवकाश के दिनों में भी विद्युत बिल होंगे जमा
ब्यावर, 16 मार्च। विद्युत निगम लिमिटेड ब्यावर के सहायक अभियंता ने बताया कि शहर के समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि माह मार्च 2018 के तहत शनिवार , रविवार व अन्य राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी विद्युत बिल की राशि जमा की जाएगी। अतः सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपने बिलों की बकाया राशि जमा करवाकर विद्युत कनेक्शन के काटे जाने वाली असुविधा से बचें।–00

error: Content is protected !!