विद्यालयों, चन्द्रवरदाई नगर, अजयनगर, बी.के. कौल में चेटीचण्ड के कार्यक्रम
अजमेर 17 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के आठवें दिन शहर की विभिन्न कॉलोनियों की विकास समितियों, पंचायतों, कॉलोनियों व विद्यालयों में पूज्य बहिराणा साहेब, छेज, महाआरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भण्डारा प्रसादी के आयोजन हुए।
अजयनगर सिन्धी समाज
अजयनगर सिन्धी समाज की ओर ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम हिलटॉप पर ‘सुहिणी शाम झूलण जे नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आश्रम के महंत स्वरूपदास और निर्मल धाम के सांई आतमदास ने कहा कि जिस दिन हम अपनी भाषा व संस्कृति को छोड़ देगें उस दिन हम सब कुछ गवा देगें। हमें अपनी भाषा व संस्कृति को बचाये रखने के लिये नई पीढ़ी को सांस्कारित करना चाहिए।
संयोजक लक्ष्मण रूपाणी ने बताया कि ‘‘सुहणी शाम झूलण के नाम’’ कार्यक्रम में गायक कलाकार चन्द्रप्रकाश व मण्डली द्वारा प्रस्तुति दी गयी। मंच संचालन चन्द्रा ने किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष भगवान कलवाणी व आभार वासुदेव लालवाणी ने प्रकट किया। इस अवसर पर स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के बच्चों ने सिंधी गीतों की प्रस्तुत दी। इस अवसर पर पार्षद मोहन लालवाणी, शंकर सबनाणी, उतम गुरूबक्षाणी, काजल जेठवाणी, भोजराज ऐनाणी, कृपाल संतनाणी, प्रताप छबलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मधुबन गार्डन ए ब्लॉक चन्द्रवरदाई नगर
मधुबन गार्डन ए ब्लॉक चन्द्रवरदाई नगर में सिन्धु विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर की ओर से पूज्य बहिराणा साहिब व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संयोजक प्रकाश मूलचन्दाणी ने बताया कि मशहूर कलाकार प्रकाश मोटवानी ने सुहणा रस्ता प्या सजन…….., लाल मुंजी पत रखजे भला झूलेलाल……., मुजी बेड़ी अथाई विच तिरथे….. की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नृत्य कलाकारों ने झूलेलाल पंझडा व छेज प्रस्तुत कर सबको झूमाया। समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नवसंवत्सर व चेटीचण्ड के आयेाजनों से ईष्ट देव झूलेलाल व संतो ंके बताये मार्ग दर्शनों पर चलना ही सार्थक प्रयास है।
दादी माहिनी देवी, महंत स्वरूपदास व प्रेम प्रकाश आश्रम के ओमलाल शास्त्री ने अपने आशीर्वचन में कहा कि चेटीचण्ड महापर्व हम सब मिलकर मना रहे है तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों को एक मोती की माला में जोड़कर एक नई मिसाल कायम की है। जो भविष्य में एक अलग दिशा तय करेगी।
मंच का संचालन भरत गोकलाणी ने किया। स्वागत भाषण जगदीश भाटिया व आभार महासचिव हरीश खेमाणी व रमेश एच. लालवाणी ने प्रकट किया। इस अवसर पर गौर्वधनदास खिलणानी, चन्द्र नावाणी, हुंदल लखवाणी, हरीश वरियाणी, आसनदास, सुन्दर लखवाणी, मोहन सतवाण, अनिल चांदवाणी सहित सेवाधारियो ने सभी का स्वागत करने के साथ प्रसादी भण्डारा का वितरण किया।
श्री बालकेश्वर महादेव मंदिर अम्बे विहार और बी.के. कॉल नगर
श्री बालकेश्वर महादेव मंदिर अम्बे विहार में जय झूलेलाल सेवा समिति और बी.के. कॉल नगर में ‘सिन्धियत जी सौगात’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संयोजक हरीश शिवनाणी और वासदेव टिलवाणी ने बताया कि 7स्टार म्यूजिकल पार्टी राम भाई द्वारा पूज्य बहिराणा और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में दीपदान, महाआरती और प्रसाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महंत राजेश जैन ने आशीर्वचन व पार्षद ज्ञान सारस्वत ने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर हरीश शिवनाणी, भगवान सेवाणी, हेमंत मनवाणी, वासुदेव टिलवाणी, सुन्दर बसराणी, शंकरदास बदलाणी, कॉलोनी अध्यक्ष कुलवंत सिंह व महेश बदलाणी उपस्थित थे।
पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील में सिन्धी लाद्ा चटाभेटी पर बहिनों ने रंगारंग प्रस्तुति दी
पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील नगर की ओर से ‘‘लाडा चटाभेटी’’ का आयोजन किया गया। संयोजक कमला विधाणी ने बताया कि कार्यक्रम में नानकी मनवाणी, भूमि आहूजा व श्रीमति मोतियाणी ने लाद्ा प्रस्तुत करते हुये ‘रख संदली ते पेर, मुहिजा मोर लाद्ा…….जहिंखे सोनी मुण्डी चीच में होजमालो….पर सबको झुमाया।
संत कवंरराम उ.मा. विद्यालय, हरिसुन्दर बालिका उ.मा. विद्यालय व स्वामी सर्वानन्द उ.प्रा. विद्यालय
चेटीचण्ड महापर्व के अवसर पर संत कवंरराम उ.मा. विद्यालय, हरिसुन्दर बालिका उ.मा. विद्यालय व स्वामी सर्वानन्द उ.प्रा. विद्यालय में महापुरुषों की वेशभूषा, निबंध, चटाभेटी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
फॉयसागर रोड़ राज कॉलोनी
चेटीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में फॉयसागर रोड़ राज कॉलोनी में महिला मण्डल समिति द्वारा पूज्य बहिराणा साहेब, छेज, महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मशहूर कलाकार घनश्याम भगत व अजीत ने रंगारंग की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर शंकर प्रितवाणी, रमेश प्रेमचंदानी, अर्पिता प्रितवाणी, उषा नेनवाणी, नानकीदेवी, लतादेवी, दूर्गादेवी ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया।
पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील नगर
संयोजिका श्रीमती कंचन हरवाणी ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील नगर की ओर से ‘‘लाडा चटाभेटी’’ सिन्धु भवन पंचशील में आयोजित किये गया। नानकी मनवाणी, भूमि आहूजा व श्रीमति मोतियाणी ने लाद्ा प्रस्तुत करते हुये ‘रख संदली ते पेर, मुहिजा मोर लाद्ा…….जहिंखे सोनी मुण्डी चीच में होजमालो….पर सबको झुमाया।
हालाणी दरबार में झूलण जी मौज और बहिराणा का हुआ आयोजन
समारोह में स्वामी साधुराम ने आर्शीवाद देते हुये कहा कि गुणों से ही इंसान की पहचान है। चेटीचण्ड के अवसर पर पखवाडा आयोजित कर शहर के सभी परिवारों तक संस्कार पहुचाने का जो प्रयास किया जा रहा है उसमें संतो का सदैव आर्शीवाद मिलेगा।
संयोजक के.जे. ज्ञानी ने बताया कि हालाणी दरबार साहिब में गीत संगीत का कार्यक्रम गायक अशोक गाफिल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूलेलाल के पंझडों पर संगत ने झूमकर आनंद लिया जिसमें ’भरीअ सभा में लज् तू रखदें, झूलेलाल बेडा पार…, सांई तोसां रहिजी अचे…….. वाधायू चेटीचण्ड जू वाधायूं द्ींह सदोरो आहियो आ….सहित पल्लव व महाआरती के बाद प्रसाद का आयोजन किया गया। पूजा नारायण भोजवाणी ने करवाई। समारोह में महेश टेकचंदाणी, डॉ. हासो दादलाणी, राकेश शर्मा, घनश्याम राजनाणी, एम.टी. भाटिया, नवलराय बच्चाणी, ईसरसिंह बेदी, गोप मीराणी, पार्षद मोहन लालवाणी, पूर्व पार्षद खेमचंद नारवाणी, चन्द्र भाटिया, राम गीता मटाई ईसर भम्भाणी, नरेन्द्र बसराणी, हरकिशन टेकचंदाणी, मुम्बई के जगदीश भम्भाणी, पूनम नवलाणी, राजेश आनंद, तेजू लौंगाणी, चन्द्र भाटिया, एम.टी.वाधवाणी, जया, सावित्री दीदी, पूरण करनाणी, नरेश रावलाणी, श्रीचन्द्र मोतियाणी, घनश्याम ठारवाणी सहित अलग अलग संगठन के कार्यकर्ता व सेवाधारी उपस्थित थे।
इन सभी कार्यक्रमों में समन्वयक समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, हरीश गिदवाणी, प्रकाश जेठरा, महेश मूलचंदानी, नारायणदास थदानी आदि उपस्थित थे।
18 मार्च को बहिराणा साहेब, छेज, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बुजूर्गो का सम्मान
नवयुवक मण्डल आशागंज के कार्यक्रम संयोजक रमेश गागनाणी व अजीत पमनाणी ने बताया कि 18 मार्च को शाम 6 बजे पूज्य उद्ेरोलाल मंदिर आशागंज में पूज्य बहिराणा साहेब, छेज व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील के कार्यक्रम संयोजक नरेश रावलाणी ने बताया कि शाम 6 बजे से सिन्धु भवन पंचशील में सिन्धडीअ जी सुरहाण, बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
सिन्धी सेवा समिति वैशाली नगर के कार्यक्रम संयोजक प्रकाश जेठरा साथ ही शाम 7 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन वैशाली नगर में ‘सुहिणी शाम झूलण जे नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम और बुजूर्गो का सम्मान आयोजित किया जायेगा।
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059