मेरी बेटियां मेरा अभिमान का होगा आयोजन

बेटियों के माता पिता को आमंत्रित किया जा रहा हे
सम्मलेन में बेटियों के माता पिता शिरकत कर अनुभव बाँटेंगे

बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर में एक अनूठी पहल करने जा रहा हैं ,जल्द वृहद स्तर पर उन अभिभावकों का सम्मलेन आयोजित करने जा रहा हे जिनके सिर्फ बेटिया हैं , इन सौभाग्यशाली अभिभावकों के अनुभव बांटे जायेंगे ,ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्रुप द्वारा मेरी बेटियां मेरा अभिमान सम्मेलन में बाड़मेर शहर के उन अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा हे जो जिनके सिर्फ बेटियां हैं ,समाज में ऐसे सेकड़ो अभिभावक हे जिनके बेटे नहीं हे मगर अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं ,ऐसे अभिभावकों से उनके अनुभव और विचार लोगो के बीच लाये जायेंगे ,
ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मेरी बेटी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत बेटियों के अभिभावकों को बेटियों सहित आमंत्रित किया जा रहा , सम्मलेन भव्य स्तर पर होगा ,यह सम्मेलन अपने आप में अनूठा होगा ,पुरे देश में बेटियों के सश्क्तिकर का सन्देश मजबूती से देगा ,उन्होने बताया सम्मलेन की तैयारियां आरम्भ हो गयी हैं ,ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में महिला सदस्यों की कमिटी गठित कर उन्हें ऐसे अभिभावकों का चिन्हीकरण वार्ड वाइज किया जा रहा हैं जो बेटियों के माता पिता हैं ,बाड़मेर शहर में ऐसे हज़ारो अभिभावक हैं , महिला सदस्य श्रीमती निर्मला सिंहल ,डॉ राधा रामावत ,सुचित्रा छंगाणी ,गीता महेश्वरी,गरिमा सिंह चरण ,श्रीमती दीपा गौड़ ,श्रीमती शोभा गौड़ ,ललिता कंवर राठोड ,की कमिटी सम्मलेन की रूप रेखा को अंतिम रूप देने में जुटी हैं ,राजस्थान का यह पहला सम्मलेन होगा जिसमे बेटियों के अभिभावक भाग लेंगे।

error: Content is protected !!