रेलवे बना रहा है मल्टी स्टोरी पार्किंग

स्टेशन रोड पर यातायात दबाव कम करने के लिए रेलवे बना रहा है मल्टी स्टोरी पार्किंग
अजमेर की जनता व रेल यात्रिओं को होगी सुविधा – डी आर एम् पुनीत चावला

अजमेर रेल मंडल द्वारा कचहरी रोड पर बनी दुकानों के पीछे एक बहुमंजिला कार पार्किंग बनाई जाएगी जो की सीधे प्लेटफोर्म 1 से जोड़ी जाएगी। पूर्व में इस भूमि पर रेलवे के दो आवास थे जो की समान्य सतह से नीचे होने के कारण अनुपयोगी थे ऐसे में रेलवे द्वारा इन आवासों को हटाया गया है, साथ ही झाड़ियो व गन्दगी को हटा कर इस जगह को एक दम साफ़ कर नई पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने इस पार्किंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यह जगह तोपदड़ा फाटक (एल सी 48) के पास रेलवे स्टेशन अजमेर से जुडी रेल भूमि है, जहाँ रेलवे की जमीन बेकार पड़ी थी । इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था ऐसे में रेल प्रशासन ने इस स्थान पर एक 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली बहु-मंजिला कार पार्किंग बनाये जाने का निर्णय लिया ताकि इस भूमि का सही तरीके से उपयोग किया जा सके। इस हेतु टेंडर निर्धारण कर दिया गया है शीघ्र ही अजमेर की आम जनता व रेल यात्रिओं की सुविधा हेतु यहाँ एक मल्टी स्टोरी पार्किंग नजर आएगी। इस बहु-मंजिला कार पार्किंग का काम दो चरणों में किया जायेगा। इस पार्किंग में लगभग 290 चार पहिया व लगभग 200 दो पहिया वाहनों हेतु पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसे बनाने में अनुमानित लागत लगभग 4.25 करोड रुपए आएगी। वहां खड़े किए जाने के बाद सीधे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर जा सकेगा । इसके लिए प्लेटफार्म और पार्किंग के बीच रास्ता भी बनाया जाएगा। जो लोग कचहरी रोड के रास्ते रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले हैं रेल यात्रिओं को स्टेशन रोड पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इस पार्किंग में वाहन खड़ा कर सीधे स्टेशन पहुँच सकेंगे जिससे स्टेशन रोड पर यातायात दबाव कम होगा। इसमें जमीन और पहली मंजिल पर पार्किंग की जा सकेगी। इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर श्री एम सी मीणा को इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रथम चरण को अप्रेल माह के अंत तक तथा द्वितीय चरण को जुलाई माह तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मल्टी स्टोरी कार पार्किंग की खास बातें –
प्रथम चरण 1-
 चार पहिया पार्किंग 4800 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल
 दो-व्हीलर पार्किंग का क्षेत्रफल 400 वर्ग मीटर
 बाउंड्री वाल की लंबाई 370 मीटर
 निकास (नाली) की लंबाई 270
 1 निकास गेट
 सड़क की लंबाई 96 मीटर
 पाथ वे की लंबाई 200 मीटर
 1100 वर्ग मीटर ग्लॉसी पेवर ब्लॉक
द्वितीय चरण-
 बिल्डिंग का क्षेत्रफल
भू-तल 1270 वर्ग मीटर
प्रथम तल मंजिल 1270 वर्ग मीटर
 चार पहिया वाहन पार्किंग व बाहरी क्षेत्र का क्षेत्रफल और 3810 वर्ग मीटर
 Oदो-व्हीलर वाहन पार्किंग व बाहरी क्षेत्र का क्षेत्रफल और 400 वर्ग मीटर
 निकास(नाली) की लंबाई 45 मीटर
 1 एंट्री गेट
 सड़क की लंबाई 99 मीटर
 पाथ वे की लंबाई 45 मीटर

वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!