अजमेर के दूसरे सेटेलाइट स्टेशन दौराई पहुंची पहली उर्स स्पेशल ट्रेन

आज दिनांक 23.3.18 को अजमेर के दूसरे सेटेलाइट स्टेशन दौराई पर पहली उर्स स्पेशल ट्रेन पहुंची। बांद्रा-दौराई उर्स स्पेशल ट्रेन आज दिनांक 23.3.2018 को शाम 5:00 बजे दौराई स्टेशन पहुंची। जहां वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जसराम मीणा व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अतुल श्रीवास्तव ने इस गाड़ी से आए जायरीन का माला पहनाकर स्वागत किया। रेल प्रशासन द्वारा अपने इस प्रकार के स्वागत से जायरीन भाव विभोर नजर आए । इस गाड़ी से कुल 1198 रेल यात्री दौराई स्टेशन पहुंचे। उल्लेखनीय है कि दौराई स्टेशन से इस वर्ष उर्स के दौरान 4 उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है । मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के निर्देश पर रेल प्रशासन द्वारा दौराई, मदार सहित अजमेर स्टेशन पर उर्स में जायरीन की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं।
20 कोच की गाड़ी संख्या 09001 बांद्रा-दौराई उर्स स्पेशल दिनांक 22.3.2018 को रात्रि 9:40 बजे रवाना होकर मार्ग के सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, फालना, ब्यावर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव करते हुए आज दिनांक 23.3.2018 को अपने निर्धारित समय शाम 5:00 बजे दौराई स्टेशन पहुंची। आज ही दिनांक 23-03-2018 को शाम 7:35 बजे दौराई-दिल्ली उर्स स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी ।

वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!