जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित

अजमेर, 24 मार्च। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक पं.दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुई। इसमें महात्मा गांधी नरेगा योजना के वार्षिक कार्य का अनुमोदन किया गया।
सुश्री नोगिया ने बताया कि बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के लिए वर्ष 2018-19 की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इसके अन्तर्गत जिले में 2 लाख 37 हजार 17 परिवारों को एक करोड़ 30 लाख 96 हजार मानव दिवसों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। पंचायत समिति सरवाड़ में 12 लाख 89 हजार, अरांई में 7 लाख 61 हजार, मसूदा में 13 लाख 17 हजार, पीसांगन में 25 लाख 64 हजार, श्रीनगर में 22 लाख 8 हजार, सिलोरा में 12 लाख 40 हजार, भिनाय में 13 लाख 40 हजार, केकड़ी में 13 लाख 21 हजार एवं जवाजा में 10 लाख 56 हजार मानव दिवस सृजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से 28 हजार 177 कार्य करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इन पर 1252 करोड़ 58 लाख 95 हजार की राशि व्यय होने का अनुमान है। इस राशि से 96.40 प्रतिशत कार्य पंचायतराज विभाग द्वारा, 2.07 प्रतिशत कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा, 1.47 प्रतिशत कार्य जल संरक्षण विभाग द्वारा एवं 0.07 प्रतिशत कार्य वन विभाग द्वारा पूर्ण करवाए जाएंगे। पंचायत समिति सरवाड़ में 2 हजार 810 कार्याें पर 170 करोड़ 72 लाख 8 हजार, अराई में एक हजार 840 कार्यों पर 93 करोड़ 53 लाख 88 हजार, मसूदा में 2 हजार 208 कार्यों पर 102 करोड़ 56 लाख 45 हजार, पीसांगन में 5 हजार 696 कार्यों पर 390 करोड़ 78 लाख 27 हजार, श्रीनगर में 2 हजार 703 कार्यों पर 72 करोड़ एक लाख 92 हजार, सिलोरा में 2 हजार 986 कार्यों पर 150 करोड़ 79 लाख 93 हजार, भिनाय में एक हजार 785 कार्यों पर 115 करोड़ 8 लाख 58 हजार, केकड़ी में 6 हजार 514 कार्यों पर 124 करोड़ 32 लाख 92 हजार तथा जवाजा में एक हजार 635 कार्याें पर 32 करोड़ 74 लाख 92 हजार रूपए की राशि व्यय करने के प्रस्ताव अनुमोदित किए गए।
बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि जिले के समस्त हैण्डपम्प 30 अप्रेल तक मरम्मत किए जाएंगे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हैण्डपम्पों का चिन्हिकरण करके मरम्मत का कार्य किया जाएगा। विभाग के तकनीकी सहायक को बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आने के लिए निर्देशित किया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क के किनारे की पटरियों की मरम्मत करने के लिए कहा गया। केकड़ी, जवाजा एवं भिनाय पंचायत समिति के अलावा अन्य पंचायत समितियों के भी प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया। भुडोल में जीएसएस के लिए आवंटित भूमि विद्युत विभाग को सुपूर्द करने के निर्देश दिए गए। हाथीखेड़ा ग्राम में नगर निगम द्वारा नगरीय कर नहीं वसूला जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने कहा कि दांता गांव में अतिरिक्त पनघट लगाने की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी। सावित्री माता रोपवे पर लगाए गए पेड़ों का स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौका निरीक्षण किया जाएगा। अजयसर एवं हाथीखेड़ा ग्राम पंचायतों में पट्टों के वितरण कि संबंध में 15 दिनों में कार्यवाही कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद श्री रघु शर्मा, उप जिला प्रमुख श्री टीकमचंद चौधरी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारीश्री भगवत सिंह राठौड़, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री हेमंत स्वरूप माथुर सहित पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य, विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!