केकड़ी
संजय कॉलोनी में हिलवुडस इंटरनेशनल स्कूल का शुभारम्भ आज समारोह पूर्वक हुआ,इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्यातिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम थे,प्रारम्भ में मात शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,विद्यालय के संरक्षक अर्जुन सिंह,निदेशक धनराज सिंह व प्रधानाध्यापक रेखा कंवर ने सन्सदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम का स्वागत किया,संसदीय सचिव गौतम व संरक्षक अर्जुन सिंह ने संस्था का फीता काटकर शुभारम्भ किया,इस मौके पर संसदीय सचिव गौतम ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाये देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में विद्यालय की सख्त आवश्यकता थी जो अब पूरी हो गयी है में आशा करता हूं कि आप पूर्ण गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर इसका संचालन करते हुए निरन्तर प्रगति करेंगे यही शुभकामनाये में देता हूं।