पीटीईटी परीक्षा हेतु फीस जमा कराने की तिथि 17 अप्रेल तक

अब तक 260000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान किया
राजस्थान सरकार द्वारा बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश पूर्व परीक्षा पीटीईटी 2018 एवं 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश पूर्व परीक्षा 2018 के आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि दिनांक 27 मार्च 2018 तक थी सीनियर सैकण्डरी तथा विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए एवं अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम तिथि बढ़ाई जाने की मांग किये जाने के फलस्वरूप आवेदन पत्र जमा करवाने एवं परीक्षा शुल्क के भुगतान करने की अंतिम तिथि दिनांक 17 अप्रेल 2018 तक बढ़ा दी गई है।
आज दिनांक तक पीटीईटी हेतु कुल 260000 अभ्यर्थियों द्वारा प्ररीक्षा शुल्क जमा करवाया जा चुका है। जबकि 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा हेतु कुल 46000 अभ्यर्थियों द्वारा अपने परीक्षा शुल्क जमा करवाया जा चुका है।
इस वर्ष सीनियर सैकण्डरी परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं तथा इस वर्ष स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थी बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधार्थ ही अंतिम तिथि 17 अप्रेल 2018 तक रखी गई है।
इस वर्ष पीटीईटी एवं 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा दिनांक 13 मई 2018 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा में लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना है।
ई-मित्र, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक पर नकद एवं ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा शुल्क के भुगतान की सुविधा उपलब्ध
ई-मित्र तथा आई.सी.आई.सी. बैंक के चालान के माध्यम से नकद परीक्षा शुल्क जमा करवाने की भी व्यवस्था है। अभ्यर्थी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाकर ई-मित्र तथा आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के माध्यम से नकद अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान जमा करवा सकता है। साथ ही अभ्यर्थी ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भी अपना परीक्षा शुल्क जमा करवा सकता है जिसमें अभ्यर्थी डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग के द्वारा अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकता है।
पीटीईटी परीक्षा हेतु स्नातक उत्तीर्ण अथवा इस वर्ष अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी भी पात्रता रखते हैं।
बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. परीक्षा हेतु अभ्यर्थी किसी भी संकाय में सीनियर सैकण्ड्री उत्तीर्ण अथवा सीनियर सैकण्ड्री की परीक्षा में इस वर्ष सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थी पात्रता रखते हैं।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय के दूरभाष सं. 0145-2787083 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड. कोर्स
इस कोर्स में प्रवेश हेतु वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो इस वर्ष की सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं अथवा जो सीनियर सैकण्डरी पास है। ऐसे अभ्यर्थी अपनी स्नातक डिग्री के साथ ही बी.एड. की डिग्री भी मात्र 4 साल में प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु वाणिज्य, कला तथा विज्ञान तीनों संकायों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सीनियर सैकण्डरी के पश्चात् मात्र 4 साल में दोनों डिग्रियां प्राप्त करने का एक मात्र साधन यह कोर्स है। चूंकि यदि अभ्यर्थी ग्रेजुएशन के पश्चात् बी.एड. करता है तो अभ्यर्थी को पांच वर्ष लगते हैं। सीनियर सैकण्डरी के पश्चात् सीधे ही इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से अभ्यर्थियों को एक साल पहले डिग्री प्राप्त हो जाती है।
यह सुविधा सरकार द्वारा गत वर्ष ही प्रारंभ की गई है इससे पहले सीनियर सैकण्डरी अभ्यर्थियों को शिक्षा पाठ्यक्रम करने हेतु केवल मात्र बी.एस.टी.सी. ही विकल्प उपलब्ध था तथा बी.एस.टी.सी करने के पश्चात् भी अभ्यर्थी केवल प्राथमिक स्तर के शिक्षण कराने हेतु ही पात्र हो सकता था। बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बी.एड. करने के पश्चात् अभ्यर्थी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययन करवाने हेतु पात्र हो जाते हैं।
अतः इस कोर्स के करने से अभ्यर्थियों को स्नातक उपाधि के साथ ही प्रोफेशनल उपाधि भी प्राप्त हो जाती है।
पीटीईटी 2018 व बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2018 के आवेदन पत्र भरने हेतु वैबसाईट www.ptetmdsu2018.com, www.ptetmdsu2018.org है इस पर ऑनलाईन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी घर बैठे आवेदन कर परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक

error: Content is protected !!