अटल सेवा केन्द्र में ईमित्रा प्लस का उदघाटन

आज ग्राम पंचायत अमरसागर के अटल सेवा केन्द्र में राजस्थान सरकारी के महत्वकारी योजना ईमित्रा प्लस का उदघाटन श्री जयप्रकाष ज्याणी ए.सी.पी. सू.प्रौ.और स.वि. एवं श्री मनोज बिष्नोई प्रोग्रामर अधिकारी सू.प्रो. ओर प.वि ब्लॉक जैसलमेर सरपंच लता माली के कर कलमों द्वारा किया गया।
श्री मनोज बिष्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा हर ग्राम पंचायत पर ईमित्रा प्लस मषीन लगाई गई है इस मषीन से आम जनता अपने बिजली बिल, पानी बिल, मोबाईल बिल, जाति-मूल प्रमाण पत्र स्वयं निकाल सकता है, किसी भी नागरिक को अब किसी प्रकार कि लाईन में खडे होने कि जरूरत नही है, वह स्वय नगद, कार्ड से अपने बिल आदि भर सकते है। तथा अब ग्राम पंचायतों पर ऑनलाईन वी.सी. के माध्यम से मीटिंग कर सकते है ईमित्रा प्लस पर लगी टेलीविजन के माध्यम से जहॉ ऑनलाईन मिटिंग मे शामिल हो सकते मषीन से स्कुली विद्यार्थी अपनी तैयारी यहा आकर कर सकते है, अब ग्राम पंचायतों में तेज नेटर्वक के माध्यम से अपनी सारी योजनाओं के एक ही जगह पर सारे काम कर सकते है।
अटल सेवा केन्द्र आज के इस कार्यक्रम में सरपंच लता माली, पूर्व सरपंच देवकाराम माली, शंकरलाल माली कॉग्रेष प्रकोष्ठ जैसलमेर, ओम प्रकाष जोषी सूचना साहयक, घनष्याम सौलंकी ईमित्रा, अनिल भाटी, भवानीसिंह भाटी, राजन, प्रकाष, गणेष, चुतराराम, भगवानाराम, दीपाराम, हरिषंकर, अनोपसिंह, पदमाराम, चुनीलाल, चनणाराम, बांकाराम, स्वरूपाराम लक्ष्मी, रूखमों, तीजो, माखी कैषर आदि ग्रामिणों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया।

error: Content is protected !!