अजमेर 27 मार्च । राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को राजकीय संग्रहालय में पृथ्वीराज फाउंडेशन के सहयोग से लघु चित्र प्रदर्शनी प्रारम्भ हुई। लघु चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) श्री नरेन्द्र सिंह तथा राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी श्री उपेन्द्र शर्मा थे।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर प्रदर्शित किए गए चित्रों को देखा तथा प्रशंसा की। प्रदर्शनी में अजमेर के प्राकृतिक सौंदर्य एवं पुरातन चित्रों को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि अजमेर आने वाले पर्यटकों के लिए यह प्रदर्शनी काफी सार्थक सिद्ध होगी।
इस मौके पर संग्रहालय के अधीक्षक श्री नीरज त्रिपाठी, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री संजय जौहरी, जिला पर्यटन अधिकारी श्री रतनलाल तुनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सोमरत्न आर्य, पृथ्वीराज फाउंडेशन की पूनम पाण्डे, श्री दीपक शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
राजस्थान दिवस पर होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
लंगा एवं सूफी गायक बुन्दू खां देंगे अपनी प्रस्तुत
अजमेर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में 30 मार्च को सायं 7 बजे जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा जवाहर रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वहीं पुष्कर में प्रमुख घाट पर महाआरती व दीपदान का कार्यक्रम होगा।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री संजय जौहरी ने बताया कि 30 मार्च को जवाहर रंगमंच पर लंगा एवं सूफी गायक श्री बुन्दू खां (बाड़मेर) अपनी प्रस्तुति देंगे। जिन्होंने ने अभी तक 100 से अधिक देशों में अपना गायन प्रस्तुत कर चुके हैं।
लम्बित आवेदनों का करें शीघ्र निस्तारण – शर्मा
अजमेर, 27 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने अग्रणी जिला बैंक की समीक्षा समिति की बैठक में कहा कि सरकारी योजनाओं के लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की जाए।
श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से संचालित होती है। इन योजनाओं में बैंक द्वारा लाभार्थी को वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाती है। इन योजनाओं से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाना चाहिए। समय पर लाभ मिलने से आशार्थी के द्वारा इसका समुचित उपयोग किया जा सकेगा। आगामी एक पखवाड़े में योजनाओं से संबंधित आवेदनों की आवश्यक रूप से निस्तारित किया जाए।
उन्होंने कहा कि बैठक में जिले में बैंकिंग क्षेत्र की दिसम्बर 2017 तक की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान इण्डियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, बंधन बैंक, आईडीबीआई बैंक एवं आन्ध्रा बैंक के प्रतिनिधियों को सीडी रेशो में सुधार के निर्देश प्रदान किए गए। प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में अधिकतम निवेश को प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमाें एनआरएलएम, एनआरएलबी, एलयूएलएम, एसीडीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन ऋण योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्टैण्ड अप इण्डिया में बैंकों को अधिकतम ऋण उपलब्ध करवाने चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल, भारतीय रिजर्व बैंक के श्री जे.पी.जोइया, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.पी.अग्रवाल एवं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के प्रबंधक श्री पी.के.मोर्या सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आरसेटी की बैठक आयोजित
अजमेर, 27 मार्च। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें संस्थान के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पश्चात स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।
श्री शर्मा ने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं को मुद्रा योजना के तहत ऋण सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध करवायी जाए। महात्मा गांधी नरेगा लाईफ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत चयनित कामगारों को प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स कमेटी के माध्यम से बुलाया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल, भारतीय रिजर्व बैंक के श्री जे.पी.जोइया, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.पी.अग्रवाल एवं आरसेटी की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना उपस्थित थी।
महानरेगा के तहत 30 कार्यों के लिए 4.07 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी
अजमेर, 27 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले की सिलोरा, अरांई, सरवाड़, पीसांगन एवं केकड़ी पंचायत समितियों में 30 कार्यों के लिए 7 करोड़ 7 लाख 12 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत सिलोरा पंचायत समिति में 9 कार्यों के लिए एक करोड़ 36 लाख 28 हजार रूपए, अरांई में 7 कार्यों के लिए 82 लाख 66 हजार रूपए, सरवाड़ में 7 कार्यों के लिए 90 लाख 30 हजार रूपए, पीसांगन में एक कार्य के लिए 11 लाख 93 हजार रूपए तथा केकड़ी पंचायत समिति में 6 कार्याें के लिए 85 लाख 95 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।