शिया समुदाय ने पेश की ख्वाजा की मजार पर चादर

अजमेर। अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में शिया समुदाय के सैकड़ों लोगों ने पवित्र मजार पर चादर पेश की।ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन अजमेर ( शिया समुदाय) के प्रवक्ता और शिया धर्मगुरु मौलाना काजिम अली जैदी ने बताया कि ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में छोटे-छोटे दलों के तौर पर शिया समुदाय के लोग चादर पेश करते रहे हैं, लेकिन इस बार यह निर्णय लिया गया कि अजमेर का सम्पूर्ण शिया समुदाय एक साथ चादर पेश करे। उन्होंने बताया कि चादर की रस्म के दौरान देश में अमन चैन के लिए दुआ की गई। आज देश के जो हालात हैं उसमें साम्प्रदायिक सद्भाव का होना बेहद जरूरी है। जैदी ने कहा कि कट्टरवाद किसी भी धर्म को वह देश हित में नहीं है। इस अवसर पर शिया समुदाय के जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली महासचिव मोहम्मद आमिर, उपाध्यक्ष इमामे जुमा मौलाना जिशान हैदर जैदी, मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन, मौलाना सायम रजा, मोहम्मद अब्बास, मौलाना जरीफ हैदर, दौराई के पूर्व सरपंच आलम अली, मिश्री शाह,पीरू अली जमाल अली, चांद अली सहित समुदाय के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिया समुदाय के लोगों को दरगाह के खादिम शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने जियारत करवाई.हुजरा न. 58 मे गददीनशीन फखर काजमी साहब के हुजरे के बाहर दोयम कववाल पपपन एंड पार्टी ने गरीब नवाज की शान में कववाली पेश की इस मौके पर अंजुमन यादगार के सदर शेख जरार चिश्ती .सैयद रागीब चिश्ती. शेख जुलफिकार .सरवर सिद्धिकी आदि उपस्थित थे जियारत के बाद अंजुमन सैयदजादगान के सचिव वाहिद अंगारा ने सभी की दस्तारबंदी की।

error: Content is protected !!