कांग्रेस ने CBSE कार्यालय पर जड़ा ताला

निजी सीबीएसई स्कूलों की मनमानी को लेकरकांग्रेस ने CBSE कार्यालय पर जड़ा ताला
*मनमर्जी से फीस बढ़ोतरी पर लगाम लगाने की मांग
*स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग

*कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ने सौंपा सीबीएस.ई रीजनल डायरेक्टर को ज्ञापन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के स्कूलों में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अजमेर कलेक्टर के पास स्थित CBSE के क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया एवं कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानव संसाधन विकास मंत्री विकास जावेड़कर और क्षेत्रीय निदेशक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की | कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की ओर से किए गए प्रदर्शन में विद्यार्थियों के अभिभावक भी शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता मनमानी फीस वृद्धि वापस लेने और स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा करने जैसे नारे भी लगाए | प्रदर्शन के दौरान सीबीएसई प्रशासन द्वारा पुलिस बल भी मौके पर बुला गया| ज्ञापन सक्षम अधिकारी ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया | इससे कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए और मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया|पंकज शर्मा काकू ने बताया कि ताले की सूचना के बाद क्षेत्रीय निर्देशक स्वयं बातचीत करने मुख्य द्वार पर आए और अपने साथ 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बातचीत के लिए अपने कार्यालय लेकर गए और बाहर कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे
शर्मा ने बताया निर्देशक ने सारी मांगों पर अपनी सहमति जताई अति शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन भी दिया|राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज शर्मा काकू के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और रैली के रूप में CBSE के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर प्रदर्शन किया वह नारेबाजी की| इस मौके पर पंकज शर्मा काकू ने कहा कि स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ा देते हैं और यही नहीं अभी वह को महंगे दामों पर किताबें और ड्रेस है स्कूल से खरीदने के लिए दबाव डाला जाता है काकू ने चेतावनी देते हुए कहा कि CBSE अगर अपना रवैया नहीं बदलता तो अभी हो को साथ लेकर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा| इस मौके पर प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव राजकुमार वर्मा पूसा लाल गुर्जर मनीष सेन अंकुर त्यागी ईश्वर तेलियानी महादेव बढ़ाना सुरेश भड़ाना राकेश मेघवाल राजू प्रजापत राजेश सांखला उमराव लाल अमित श्रीवास्तव दिनेश शर्मा प्रतीक वर्मा अभिमन्यु वर्मा अंकित भारद्वाज प्रवीण भारद्वाज राहुल टांक राहुल सांवरिया हितेश शर्मा विजय कुमार बालोट इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे|

error: Content is protected !!