सीखने के स्तर में वृद्धि के अंतर्गत विषयवार राष्ट्रीय औसत में राजस्थान हुआ आगे
हिंदी, गणित, पर्यावरण विज्ञान में राजस्थान के विद्यार्थी देश के औसत से बहुत आगे
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्यों की जारी रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 3 में हिंदी में विषयवार राजस्थान का औसत 77 प्रतिशत रहा है जबकि राष्ट्रीय औसत 68 ही है। कक्षा 3 के गणित विषय में राजस्थान के विद्यार्थियों का औसत स्कोर 72 रहा है जबकि राष्ट्रीय औसत 64 ही है। इसी प्रकार पर्यावरण विज्ञान में राजस्थान का औसत 73 रहा है जबकि राष्ट्रीय औसत 65 ही है।
श्री देवनानी ने बताया कि इसी तरह िंहंदी में कक्षा 5 में राजस्थान के विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का औसत 69 प्रतिशत रहा है जबकि राष्ट्रीय औसत यह मात्र 58 प्रतिशत ही है। कक्षा 5 के गणित विषय में भी राजस्थान का औसत 69 प्रतिशत रहा है जबकि राष्ट्रीय औसत 58 ही है। इसी तरह पर्यावरण विज्ञान में कक्षा 5 का राजस्थान के विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का औसत 70 है जबकि राष्ट्रीय औसत मात्र 57 प्रतिशत ही है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 8 में हिंदी में राजस्थान के विद्यार्थियों के सीखने का औसत 67 प्रतिशत रहा है जबकि राष्ट्रीय औसत यह 57 प्रतिशत है। गणित में कक्षा 8 में राजस्थान का 57 जबकि राष्ट्रीय औसत 42 ही है। विज्ञान में राजस्थान का 62 जबकि राष्ट्रीय औसत मात्र 44 प्रतिशत ही है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि एनसीईआरटी की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कक्षा 3, 5 एवं 8 के विद्यार्थियों के सीखने का स्तर औसत राष्ट्रीय स्तर से काफी अधिक है। इसका अर्थ स्पष्ट है कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के परिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि देशभर के विद्यार्थियों के सर्वे में राजस्थान के विद्यार्थियों ने जिस तरह से अग्रणी स्थान बनाया है, उससे यह भी प्रतीत होता है कि यहां विद्यार्थियों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति जागरूकता में तेजी से वृद्धि हुई है। राज्य सरकार की यही बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 3 में, छात्रों का अधिकतम प्रदर्शन 91 से शत प्रतिशत हिन्दी भाषा में रहा है जबकि गणित और पर्यावरण विज्ञान में छात्रों का अधिकतम प्रदर्शन 71से 80 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा, कक्षा 5 और कक्षा 8 में सभी विषयों में छात्रों का अधिकतम प्रदर्शन 71से 80 प्रतिशत रहा है।
उल्लेखनीय है कि कक्षा 3 के लिए राज्य के सभी 33 जिलों के 1969 विद्यालयों एवं वहां अध्ययनरत 31807 विद्यार्थियों की परीक्षा के आधार पर सर्वे किया गया। इसी प्रकार कक्षा 5 के 1954 विद्यालयों के 29544 विद्यार्थियों तथा कक्षा 8 के 1665 विद्यालयों के 38818 विद्यार्थियों की परीक्षा के आकलन पर नेशनल अचीवमेंट सर्वे का आयोजन किया गया।
जिला प्रभारी मंत्री कल अजमेर में
अजमेर 28 मार्च । सामान्य प्रशासन, मोटर गेराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री एवं अजमेर के जिला प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भडाना 29 मार्च गुरूवार को अजमेर आएंगे। वे यहां 1.15 बजे अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अजमेर द्वारा दुग्ध समिति ग्राम बिडक्चियावास में बोनस एवं लाभांश वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे दोपहर 3 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।