अजमेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर राजकीय संग्रहालय अजमेर में चल रही फोटो प्रदर्शनी में शुक्रवार को शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अवलोकन कर कहा कि दीपक शर्मा के चित्रों की यह एक अद्भुत प्रदर्शनी है, जिसमें अजमेर से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थलों को दर्शाया गया है वही प्रकृति, सामाजिक सरोकार, सांस्कृतिक परिदृश्य व साम्प्रदायिक सौहार्द सभी दृष्टि से खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी को स्थाई रूप से संग्रहालय में अजमेर दीर्घा के नाम से प्रदर्शित करना चाहिए ताकि यहां आने वाले सभी पर्यटक पूरा वस्तुओं को देखने के साथ-साथ एक ही छत के नीचे पूरे अजमेर के बारे में को विस्तृत रूप से जान सके व रुचि अनुसार अन्यत्र स्थलों का भ्रमण भी कर सकेंगे। इससे अजमेर में पर्यटन के को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अजमेर में पहली बार इस प्रकार की विस्तृत जानकारी के साथ प्रदर्शनी देखने का अवसर मिला। उन्होंने इस आयोजन के लिए संग्रहालय अधीक्षक नीरज त्रिपाठी, फोटो जनर्लिस्ट दीपक शर्मा व लेखिका डॉ. पूनम पांडे को बधाई भी दी। महापौर श्री धमेर्ंद्र गहलोत में प्रदर्शनी का अवलोकन कर कहां कि इस प्रदर्शनी को देखकर लगता है की वास्तव में अजमेर बहुत ही सुंदर है और अजमेर आने वाले पर्यटकों के लिए यह प्रदर्शनी बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकती है। उन्होंने कहा कि अजमेर की धरोहर और पर्यटन स्थलों को सहेजना व संरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, नगर निगम भी केंद्र सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति में पूरी तत्परता से लगी है आने वाले समय में अजमेर का स्वरूप अधिक स्वच्छ व सुंदर नजर आएगा।
शहर अध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने फोटो प्रदर्शनी देख प्रशंसा करते हुए कहा इन तस्वीरों को देख अजमेर अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर नजर आ रहा है और जिसकी सबसे अधिक खूबसूरती यह है कि यहां प्राचीन इमारतें, आधुनिकरण, शिक्षा, संस्कृति इतिहास व सांप्रदायिक सौहार्द सभी अहमियत लिए हुए हैं जो कि बखूबी एक साथ दर्शाया गया है।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीक्षक के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि अजमेर के सीनियर फोटोजर्नलिस्ट दीपक शर्मा ने इस प्रदर्शनी में अजमेर के सभी आयामों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया, प्रसिद्ध लेखिका डॉ. पूनम पांडे सभी तस्वीरों की पर विस्तृत आलेख लिखे जिन्हें सभी आगंतुकों द्वारा सराहा गया। उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस के दिन पूरे दिन दर्शकों का तांता लगा रहा।
दर्शक बाबूलाल छीपा ने कहा की मैंने अपने परिवार के साथ प्रदर्शनी के जरिये पहली बार अजमेर को इतनी खूबसूरती से देखा और कई नयी जानकारिया प्राप्त की। इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र गांधी, पृथ्वीराज फाउंडेशन के संदीप पांडे, ऋषिराज सिंह, संजय कुमार सेठी, राजेश कश्यप, नरेंद्र शर्मा, निकिता शर्मा, आराधना भार्गव, सुनील जोशी, कुसुम शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शहर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी – देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्री ने ली विद्युत अधिकारियों की बैठक
अजयपाल मन्दिर में शीघ्र शुरू होगी विद्युत आपूर्ति
अजमेर 30 मार्च । शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं टाटा पावर के अधिकारियों को अजमेर शहर में 24 घण्टे बिना ट्रिपिंग विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर एवं आसपास के गांवों में ट्रांसफार्मर सही एवं सुरक्षित स्थिति में लगाने तथा हाईटेंशन लाइन से संबंधित समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री देवनानी ने आज अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री बी.एल भामू एवं टाटा पावर के अधिकारियों के साथ शहर की विद्युत व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने शहर में अघोषित विद्युत कटौती तथा ट्रिपिंग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे शहर के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। विभाग तुरन्त कटौती एवं ट्रिपिंग की समस्या दूर करे।
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर एवं आसपास के गांवों में हाईटेंशन लाइन तथा असुरक्षित ट्रांसफार्मर की समस्या लगातार मिल रही है। विभाग तत्काल सर्वे कराए तथा हाईटेंशन लाइन व ट्रांसफार्मर की सुरक्षा सुनिश्चित करें। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सात गांवों में भूमिगत केबलिंग की जाए।
श्री देवनानी ने टाटा पावर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं के इन्द्राज के लिए कॉल सेन्टर की व्यवस्था सुधारे। जनप्रतिनिधि व आमजन के साथ लगातार संवाद किया जाए ताकि समस्याओं का समयबद्ध एवं तार्किक निराकरण हो सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि प्रसिद्ध अजयपाल मन्दिर पर यथाशीघ्र विद्युत व्यवस्था शुरू की जाए। अधिकारियों ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि यह काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
सरकार के कामों का आईना है प्रदर्शनी – श्री देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्री ने किया सूचना केन्द्र में राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का अवलोकन
अजमेर 30 मार्च । शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राजस्थान दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी राज्य सरकार द्वारा 4 साल में कराए गए कामों का आईना है। जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सैंकड़ों करोड रूपए के कार्य हुए है। प्रदर्शनी अजमेर के सांस्कृतिक एवं एतिहासिक महत्व को भी रेखांकित करती है।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री देवनानी ने आज महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं पार्षद अनीश मोयल के साथ सूचना केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में एतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवद्र्धन की दिशा में बेहतरीन काम किया है। साथ ही प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए हजारों करोड़ रूपए खर्च कर विकास कार्य करवाए गए हैं। यह प्रदर्शनी राजस्थान और जिले के विकास के प्रत्येक आयाम को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का शिक्षा विभाग इस तरह के एतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को विद्यार्थियों के समक्ष जीवित रखने के लिए प्रत्येक स्कूल में भारत दर्शन गलियारा स्थापित करने जा रहा है। जहां इस तरह की फोटो प्रदर्शनी स्थायी रूप से लगायी जाएगी। सूचना केन्द्र में भी जिले के महत्व से जुड़े फोटो ग्राफ स्थायी रूप से प्रदर्शित किए जाने चाहिए।