रेल यातायात प्रभावित

अनुसूचित जाति/जनजाति द्वारा भारत बंद के दौरान रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार उत्तर पष्चिम रेलवे पर निम्न रेलगाडिया प्रभावित हुई है –
1. गाडी सं 12015, नई दिल्ली-अजमेर षताब्दी एक्सप्रेस 08.35 बजे से खैरथल स्टेषन पर खडी है।
2. गाडी सं 54792, भिवानी-अलवर सवारी गाडी 08.18 बजे से खैरथल स्टेषन पर खडी है।
3. गाडी सं 59721, सूरतगढ-जयपुर सवारी गाडी 09.03 बजे से अलवर स्टेषन पर खडी है।
4. गाडी सं 19264, दिल्ली-पोरबंदर एक्सप्रेस 10.30 बजे से रेवाडी स्टेषन पर खडी है।
5. गाडी सं 12403, इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस 11.15 बजे से अलवर स्टेषन पर खडी है।
6. गाडी सं 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय गरीब रथ एक्सप्रेस 10.23 बजे से पडीसल स्टेषन पर खडी है।
7. गाडी सं 19415, अहबदाबाद-श्रीवष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस 09.20 बजे से बांदीकुई स्टेषन पर खडी है।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

नोट: रेल यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाईट trainenquiry.com पर गाडी की वर्तमान स्थिति जांच ले।

error: Content is protected !!