रेल यातायात प्रभावित, गाड़ियॉ आंषिक रद्द/रद्द

अनुसूचित जाति/जनजाति द्वारा भारत बंद के दौरान रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार उत्तर पष्चिम रेलवे पर निम्न रेलगाडिया प्रभावित हुई है –
आंषिक रद्द रेलसेवाऐं
1. गाड़ी संख्या 12403, इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस गाड़ी जो दिनांक 01.04.18 को इलाहाबाद से प्रस्थान की है वह अलवर तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अलवर-जयपुर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
2. गाड़ी संख्या 54703, अबोहर-जोधपुर सवारी गाड़ी दिनांक 01.04.18 को अबोहर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बनाड तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बनाड-जोधपुर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
3. गाड़ी संख्या 54704, जोधपुर-भटिण्डा सवारी गाड़ी दिनांक 02.04.18 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बनाड से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर- बनाड के मध्य आंषिक रद्द होगी।
4. गाड़ी संख्या 74838, पालनपुर-जोधपुर सवारी गाड़ी दिनांक 02.04.18 को पालनपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा भगत की कोठी तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भगत की कोठी-जोधपुर के मध्य आंषिक रद्द होगी।
5. गाड़ी संख्या 74839, जोधपुर-बाड़मेर गाड़ी दिनांक 02.04.18 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा भगत की कोठी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-भगत की कोठी के मध्य आंषिक रद्द होगी।
रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेषन से)
1. गाड़ी संख्या 12404, जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्र्रेस दिनांक 02.04.18 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 19717, जयपुर-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 02.04.18 को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 19718, चण्डीगढ़-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 03.04.18 को रद्द रहेगी।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

नोट: रेल यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाईट trainenquiry.com पर गाडी की वर्तमान स्थिति जांच ले।

error: Content is protected !!