आमजन को राहत पहुंचाने के दिये निर्देश

केकड़ी
पंचायत समिति सभागार में बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक शत्रुघन गौत्तम ने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विभागवार जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर बैठक में अलग-अलग विभाग के अधिकारियों ने बारी-बारी से विभागीय जानकारी दी। गौत्तम ने सभी अधिकारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश देते हुए पेंडिग पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी। इस अवसर पर चिकित्सालय प्रभारी जीआर पुरी ज्यों ही फीडबैक देने के लिये खड़े हुए तो उपखण्ड अधिकारी ने शिकायत भरे लहजे में उनसे कहा कि उन्हे रोजाना चिकित्सालय की शिकायत मिलती हैं कि वहां डाक्टर नहीं मिलते और घर पर बैठे रहते हैं इस पर पुरी ने जवाब देते हुए बताया कि ऐसा नहीं हैं डाक्टर राउण्ड पर होते हैं तब जरूर चिकित्सालय में डाक्टर नहीं मिलते वरना हर समय ड्यूटी डाक्टर चिकित्सालय में उपलब्ध रहते हैं। इसके साथ ही विद्युत,पेयजल,पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने विस्तृत रूप से अपने विभाग में चल रहे कार्यों का फीडबैक दिया और पेण्डिग पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का भरोसा दिलाया। बैठक को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौत्तम ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा हैं कि गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाऐं पहुंचे और उनसे वे लाभान्वित हो सके और इसके लिये सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व हैं वे अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ पहुंचाये। उन्होने सभी अधिकारियों से अपील की कि क्षेत्र में हर गांव-ढाणी में जाकर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर बैठक में पंचायत समिति प्रधान पूजा सैनी,उपखण्ड अधिकारी नीरज कुमार मीणा,थानाधिकारी नेमीचंद चौधरी,जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या,विकास अधिकारी कन्हैयालाल सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!