विद्यार्थी पढ़ लिखकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे

केकड़ी
राजस्थान सरकार की प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही निशुल्क लैपटॉप विवतरण योजना के अंतर्गत आज केकड़ी ब्लाक के समस्त राजकीय विद्यालयों से उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आयोजित समारोह में लेपटॉप वितरित किये गए।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम थे,अध्यक्षता पूर्व शिक्षा उपनिदेशक जयनारायण गुप्ता ने की व,ब्लाक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत विशिष्ट अतिथि थे।इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने विद्यार्थियो से आव्हान किया कि वे मेहनत करके अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करे, सरकार की सोच है कि विद्यार्थी पढ़े लिखे होंगे तो आने वाली पीढी अच्छि तरह शासन प्रशासन चलाकर राज्य व अपने क्षेत्र की सेवा करेंगे इसी उद्देश्य को लेकर यह लेपटॉप योजना,स्कूटी योजना,साइकिल योजना प्रारम्भ की है ताकि विद्यार्थी पढ़ाई में ध्यान दे व उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नही हो आज डिजिटल युग है सारी दुनिया व विषय लेपटॉप के की बोर्ड में समाए हुए है,सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील है ओर गांव गरीब किसान की समस्याओं को समझती है इसलिए सभी पंचायत मुख्यालयों पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमारी सरकार ने खोले है,सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य के स्तर में भी बहुत अधिक बदलाव आए है जिससे इनमे विद्यार्थियों की संख्या काफी बढ़ी है केकड़ी शहर में भी सीनियर स्कूल में छात्र संख्या जिले में सर्वाधिक है इस वृद्धि को देखते हुए पायलेट माध्यमिक विद्यालय को सीनियर हायर सेकेंडरी में क्रमोन्नत कर दिया है, में सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामनाये देता हूं,
समारोह में स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रधानाचार्य अशोक सिंघल ने बताया कि केकड़ी विद्यालय अपने आप मे विशिष्ट पहचान बनायें हुए है भवन हो या शिक्षा का स्तर सभी मे विद्यालय की अलग पहचान है और लेपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी गत वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी हुई है, शिक्षक बिहारी दान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,समारोह को जयनारायण गुप्ता व राधेश्याम कुमावत ने भी सम्बोधित किया, समारोह में सेकेंडरी सेटप के 176 विद्यार्थियों को व एलिमेंट्री के 44 छात्र छात्राओं को लैपटॉप वितरित किये गए ,
प्रारम्भ में अतिथियों ने मा सर्श्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन किया व विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया, समारोह में जूनियाँ प्रधानाचार्य राजेन्द्र पराशर व सावर प्रधानाचार्य गायत्री शर्मा अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी एस एन न्याति,बाजटा सरपंच राजबीर हावा,भेरू टेलर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक व ग्रामवाशी उपस्थित थे।समारोह का संचालन शारीरिक शिक्षक बिरदी चन्द वैष्णव ने किया।

error: Content is protected !!