भा.ज.पा. शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव एवं देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री श्री यादव के साथ इस अनशन में जिले के सभी विधायक, जनप्रतिनिधिगण, मण्डलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चो के पदाधिकारी, निकाय अध्यक्ष, महापौर, उपमहापौर, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, जिला प्रमुख, पंचायत समिति के सभी प्रधान, पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्षों सहित पार्टी कार्यकत्र्ता भाग लेगें ।
भा.ज.पा जिलाध्यक्षों ने संयुक्त वक्तव्य में कहां कि बजट सत्रके दूसरे हिस्से की शुरूआत से ही श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस प्रारम्भ से ही संसद के कामकाज को बाधित किया । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जनादेष मिल रहा है उसे काॅंग्रेस पार्टी पचा नहीं पा रही है और वह जनादेश का अपमान करने का काम कर रही है जबकि देश की जनता ने भाजपा को 21 राज्यों में जनादेश दिया है, लेकिन कांग्रेस उसे मानने को तैयार नहीं है यह देश की जनता का निरादर है ।
भा.ज.पा. अजमेर जिला ने जारी विज्ञप्ति में कहां कि कांग्रेस की इन्ही विभाजनकारी लोकतन्त्र की हत्या करने के दुश्चक्र के विरोध में अनशन में भारी तादाद में भाजपा व सहयोगी भाग लेगें । इसकी समुचित तैयारी हेतु दिनांक 11 अप्रेल बुधवार को प्रातः 11.00 बजे शहर भाजपा की एक बैठक होटल क्रासलेन जयपुर रोड़, अजमेर पर रखी गई है ।
रचित कच्छावा
जिला प्रमुख
भाजपा मीडिया सम्पर्क प्रमुख
7737245174