बजरंगगढ षहीद स्मारक पर भाजपा का अनषन गुरूवार को

अजमेर 11 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के जिला पदाधिकारियों पार्षदगण निकाय अध्यक्ष विधायक पूर्व विधायक पूर्व निकाय अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष मोर्चा व प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि आगामी 12 अप्रैल और 14 अप्रैल को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम संगठन द्वारा निर्धारित किए गए हैं श्री यादव ने बताया कि 12 अप्रैल को देशभर में अनशन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जो अजमेर में बजरंगगढ़ स्थित शहीद स्मारक पर किया जाएगा इस अनशन कार्यक्रम की अगुवाई राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव करेंगे सभी कार्यकर्ता प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक अनशन पर बैठकर देशभर में कॉंग्रेस द्वारा फैलाया जा रहे भ्रामक प्रचार और देश को बांटने वाली राजनीति का विरोध प्रदर्शित करेंगे श्री यादव ने आह्वान किया कि इसी क्रम में आगामी 14 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार राज्यभर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन का निर्माण किया जा रहा है इस कड़ी में अजमेर में यह भवन रामगंज पुलिस थाने के सामने बनाया जाएगा जो कि नगर निगम अजमेर और अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में बनेगा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर होने वाले इस शिलान्यास कार्यक्रम तथा संविधान गौरव सम्मेलन में भाजपा की सहभागिता बड़े हमारे कार्यकर्ता अधिक अधिक संख्या में पहुंचे महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि आज के समय में देशभर में विपक्ष इस बात से तिलमिलाया हुआ है कि देशभर में हुए चुनावों में भाजपा को दलितों का भरपूर समर्थन मिला है और भाजपा के शासन में दलित समुदाय के उत्थान के महत्वपूर्ण काम किए गए हैं आगामी कार्यक्रमों में हमारी सहभागिता पुरजोर होनी चाहिए पूर्व विधायक और मंत्री श्रीकिशन सोनगरा जी ने कहां की हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश में एक विकास और सुशासन के पर्याय बने हैं विपक्ष येन-केन-प्रकारेण जनता को भ्रमित कर उन्हें बदनाम करने के लिए निचले से निचले स्तर पर जा चुका है उन्होंने कहा कि हाल ही में विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया जिससे हमारी सरकार ने अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए जब तक सदन नहीं चला उतने दिन का वेतन लेने से मना कर दिया यह आचरण हमें एक स्वच्छ छवि की राजनीति दर्शाता है नगर निगम अजमेर की महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने 12 तारीख के अनुसार और 14 तारीख को होने वाले भवन शिलान्यास कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को एक लक्ष्य के साथ अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया अजमेर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों में हमारी उपस्थिति ही समाज में सौहार्द का माहौल बना सकती है जिसे वर्तमान समय में विपक्ष ने खराब करने का घृणित कार्य किया है 12 तारीख को होने वाले अनशन के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए जिला उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य महामंत्री रमेश सोनी जय किशन पारवानी जिला मंत्री रविंद्र जसोरिया पार्षद जे के शर्मा और जे के गौड़ को जिम्मेदारी दी गई है बैठक का संचालन महामंत्री रमेश सोनी ने किया और धन्यवाद महामंत्री जय किशन पारवानी ने ज्ञापित किया ने बताया कि आज की बैठक में पूर्व यूआईटी चेयरमैन धर्मेश जैन पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवलप्रकाश कृष्णानी उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य घीसूलाल गढ़वाल डॉ विकास सोनगरा संजय खंडेलवाल सतीश बंसल मंत्री रविंद्र जसोरिया राजेश घाटे उषा किरण जोशी,विनोद कंवर अमृत नाहरिया मोहन राजोरिया कोषाध्यक्ष संजय अरोड़ा प्रचार मंत्री संदीप गोयल मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा राजकुमार लालवानी योगेश शर्मा बलराज कच्छावा सोहन शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत यादव एससी मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान एस टी मोर्चा अध्यक्ष मुकेश मीणा किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष मारोठिया अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष शफीक खान पार्षद मोहन लालवानी कुंदन वैष्णव सुरेश गोयल बलराम हरलानी राजकुमार साहू बिना टाक महेंद्र कुमार यादव प्रकाश मेहरा पिंकी गुर्जर के के त्रिपाठी सुखदेव सिंह रावत,धर्मेन्द्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह पंवार, राजेंद्र राठौड़, नौरतमाल गहलोत, दुर्गादास शर्मा, प्रकाश मेहरा, भवानी सिह जेदिया, राजू शर्मा उमेश गर्ग प्रवीण कुमार जैन, मनोज डीडवानिया घनश्याम गव्लानी, महावीर सिंह राठौड़सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484

error: Content is protected !!