महात्मा ज्योतिबा फुले के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज को आगे बढ़ाए

महात्मा ज्योति बा फ़ूले सर्किल का लोकार्पण आज समारोह पूर्वक हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने की व विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति प्रधान पूजा सैनी,पार्षद धनराज कच्छावा, ज्ञान प्रकाश राठी,प्रीतम जेन,राजेन्द्र विनायका,सुरेन्द्र जोशी,केश कला बोर्ड सदस्य सुरेश सेन, क्षेत्रीय माली समाज अध्यक्ष रामदेव माली,रतन लाल माली,हेमराज दगदी टोडा,पदम चन्द सिंगोदिया का स्वागत सम्मान,कैलाश झाडोलिया,हेमराज सैनी,सुरेश व राकेश करोड़ीवाल,सुरेश ,राजेन्द्र सैनी,पुरुषोत्तम सैनी,सत्यनारायण बीदा,रतन लाल माली,शोभा राम किरोड़ीवाल,घीसा लाल,ओंकार लाल व रामधन किरोड़ीवाल,छगन लाल माली, माली,रघुवीर सैनी,भागचंद सैनी,प्रधान सैनी,भूरी देवी,सीतादेवी ने किया।
लोकार्पण के पश्चात उपस्थित समाजबंधुओं को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज सुधार व शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया उसका अनुसरण करते हुए हमें भी अपने बच्चों का स्तर बालिकाओं को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाएं आज जय सर्किल हमने बनाया है इस मूर्ति के आगे से निकलने वाले सभी लोगों को महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा किए गए समाज सुधार के कार्य याद आएंगे वह वह भी उनके बताए मार्ग पर चलने का अनुसरण करेंगे प्रधान पूजा सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले हमारे समाज के ही नहीं वरन सभी पिछड़े हुए लोगों को नई राह दिखाने वाले महापुरुष थे आज उनकी जयंती पर उनका जो सर्किल नगर पालिका केकड़ी द्वारा निर्मित किया गया है यह बहुत ही अच्छा कार्य है और सभी लोगों को इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए समाज में कुरीतियों का खात्मा करना व सभी को शिक्षित करने का संकल्प आज लेना चाहिए,समारोह को कालूराम फौजी,स्योजी राम सदारी सहित अनेक समाजबंधुओं ने अपने सम्बोधन में पालिका द्वारा किये गए इस कार्य व इस क्षेत्र में निर्मित सड़को सहित अन्य विकास कार्यो को अनुकरणीय बताते हुए प्रशंसा की।
इससे पूर्व आज प्रातः मालियान संस्था भवन पुरानी केकड़ी से युवा संगठन के नेतृत्व में ढोल धमाकों के साथ विशाल वाहन रैली निकाली गई जो माणक चौक,चारभुजा मंदिर, लोढाचौक, सदर बाजार,घंटाघर, अजमेरी गेट,बस स्टैंड होते हुए पुराना कोटा रोड स्थित ज्योतिबा फ़ूले सर्किल पर पहुंची जहां लोकार्पण कार्यक्रम हुआ।रैली में शामिल लोगों पर सम्पूर्ण रास्ते मे जगह जगह पुष्पवर्षा की गई व ययव जोश से ज्योतिबा फुले अमर रहे सहित कई नारे लगाते हुए चल रहे थे।कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल माली व गिलूराम माली ने किया,

error: Content is protected !!