एम.पी.एस. के पूर्व छात्र एंथनी अमलराज ने बढ़ाया देश का मान

अजमेर, 12 अप्रैल, 2018।
एम.पी.एस. के पूर्व छात्र तथा ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित ख्यातनाम भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी एंथनी अमलराज ने वर्ष 2018 में आयोजित हो रहे राष्ट्र मंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम विश्व पटल पर अंकित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस युवा खेल प्रतिभा की प्रशंसा का गौरव गान करते हुए उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि यह एंथनी अमलराज सहित भारत की पूरी टेबल टेनिस टीम की जीत है और पूरी टीम इस बधाई की हकदार है। यह असाधारण जीत है। राष्ट्र मंडल खेलों में भारतीय टेबल टेनिस के महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रों के दिग्गजों को शिकस्त देकर अपना दबदबा कायम रखा। इसका श्रेय भी ए. अमलराज व उनकी टीम को जाता है। राष्ट्र मंडल खेलों में भारत ने सर्वाधिक कीर्तिमान टेबल टेनिस के क्षेत्र में ही स्थापित किए हैं। एंथनी अमलराज व उनकी टीम की सफलता तथा राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी जीत स्वर्णाक्षरों में दर्ज करवाने पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्या, समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी है।

प्रधानाचार्य,
डॉ. आर.के. श्रीवास्तव
एम.पी.एस. अजमेर

error: Content is protected !!