मंत्रालयिक की मागों पर सरकार के साथ की वार्ता

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेष अध्यक्ष अनूप सक्सैना,प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी के नेतृत्व में मंत्रालयिक कर्मचारियो की मांगो पर उपमंत्री मण्डलयी समिति के अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड, पी0डब्लूडी0 परिवहन मंत्री युनूस खान से वार्ता की ।
प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने बताया कि सरकार मंत्रालयिक सवंर्ग की मांगो पर गम्भीर नहीं है वही संवर्ग के कर्मचारियो के अनुसूची 5 में किये गये संषोधन से वेतन कम हो गया है ।
कर्मचारी नेताओ ने सरकार को अवगत कराया गया है कि मंत्रालयिक संवर्ग की प्रमुख मांग सहायक प्रषासनिक अधिकारी को छठे वेतन आयोग की विसंगति को सुधारते हुये ग्रेड पे 4800 दी जाकर संवर्ग के इस पद को राजपत्रित किया जावे तथा तदनानुसार अन्य पदो की ग्रेड पे में संषोधन कर सातवे वेतन आयोग का लाभ दिया जावें, वेतन आयोग का 1 जनवरी 16 से नगद भुगतान किया जावे, नई पेषन योजना को बंद कर पुरानी पेषन योजना लागू की जावे, मंत्रालयिक के स्टेनो संवर्ग की मांग पदनाम परिवर्तन व वेतन विसंगतियो को दूर की जावे, सहित कई मुद्दो पर वार्ता हुई वार्ता में मंत्रियो ने संगठन की बात से सहमत होकर आगामी 3 मई को आयोज्य बैठक में पुनः संगठन के साथ वार्ता कर निणर्य किये जाने हेतु आष्वस्त किया ।
षिष्ट मण्डल में जयपुर जिलाध्यक्ष कमलेष शर्मा, संदीप धाबाई, अनूप नालावत, कजोड मल राजकुमार, तेज सिंह राठौड, रूद्रेष शर्मा आदि कर्मचारी नेता थे ।

error: Content is protected !!