शिक्षक संघ सियाराम ने भी दिया उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

चुनाव कार्यालय के बहाने शिक्षक संघो का शक्तिप्रदर्शन
केकड़ी
उपखण्ड अधिकारी के अधीन निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के मामले में जहां राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा चौथे दिन भी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर धरना जारी रहा,वहीं दूसरी ओर गुरूवार को राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम द्वारा इस धरने व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिये गये। शिक्षक संघ सियाराम द्वारा उपखण्ड अधिकारी नीरज कुमार मीणा को दिये गये दो अलग-अलग ज्ञापनों में बताया गया हैं कि विगत कुछ दिनों से शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाखा केकड़ी द्वारा बेवजह धरना प्रदर्शन कर प्रशासन व निर्वाचन शाखा पर दबाव बनाने का अनुचित प्रयास किया जा रहा हैं,उनके द्वारा लगाये जा रहे आरोपों में किसी प्रकार की सत्यता नहीं हैं। शिक्षक संघ सियाराम द्वारा उपखण्ड अधिकारी को बताया गया कि चुनाव कार्यालय में निर्वाचन विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 में युवा मातदाता पंजीयन,वृहद् मतदाता पंजीयन,संक्षिप्त पुनरीक्षण,घर-घर सर्वे,लोकसभा उपचुनाव एवं वर्तमान में सबल अभियान चलाया जा रहा हैं। चुनाव कार्यालय में स्थायी कार्मिकों के अभाव में यहां का कार्य कृषि,चिकित्सा,पशुचिकित्सा,परिवहन,पटवारी,गिरदावर,पंचायतराज,लिपिक एवं सभी संगठनों के शिक्षकों को व्यवस्थार्थ लगाकर किया जाता हैं एवं कार्य समाप्ति के पश्चात सभी को कार्यमुक्त कर दिया जाता हैं। जबकि शिक्षक संघ राष्ट्रीय के कुछ पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों को भ्रमित कर प्रशासन पर शिक्षकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया जा रहा हैं जो पूर्ण रूप से निराधार हैं,जिससे शिक्षक समाज में भारी रोष व्याप्त हो रहा है। शिक्षक संघ सियाराम ने ऐसे प्रदर्शन का पुरजोर शब्दों में विरोध करते हुए ज्ञापन के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी से बिना स्वीकृति तथा सरकारी कानून कायदों को ताक में रखकर दिये जा रहे गैरकानूनी धरने प्रदर्शन को तुरंत प्रभाव से बंद करवाने की मांग की हैं। साथ ही एक अन्य ज्ञापन भी शिक्षक संघ सियाराम द्वारा उपखण्ड अधिकारी नीरज कुमार मीणा को दिया गया,जिसमें उन्होने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पर संगठन विशेष के धरने में भाग लेने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। ज्ञापन में बताया गया हैं कि ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बैनर तले चल रहे धरने प्रदर्शन में गैर जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में भाग लिया,जो ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पद के लिये गैैर जिम्मेदाराना कार्य हैं,क्यूंकि प्रशासनिक अधिकारियों को निष्पक्ष रहकर सभी संगठनों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। संगठन द्वारा बताया गया कि प्रशासनिक अधिकारी द्वारा ड्यूटी समय में उपखण्ड प्रशासन के विरूद्ध धरना प्रदर्शन में शामिल होना राजस्थान सेवा नियमों की अवहेलना हैं। शिक्षक संघ सियाराम ने उपखण्ड अधिकारी से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की हैं। इस अवसर पर प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में रामलाल शर्मा, विजय कुमार,गिरधर सिंह राठौड़,कन्हैयालाल बैरवा,ओमप्रकाश जैन,देवीराज सिंह,राधामोहन मीणा,परमेश्वर झारोटिया,हुकम चंद परैवा,रामप्रसाद खटीक,बाबूलाल,अशोक कुमार,दशरथ सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। गौरतलब हैं कि उपखण्ड कार्यालय में तैनात शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की मांग को लेकर 16 अप्रेल से ही राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी द्वारा यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। गुरूवार को भी संगठन द्वारा यहां धरना दिया गया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों का आरोप हैं कि वर्षों से उपखण्ड कार्यालय में संगठन विशेष के शिक्षकों को तैनात किया गया हैं,जो चुनाव कार्य के नाम पर उपखण्ड कार्यालय में संगठनात्मक गतिविधियों को अंजाम देते हैं और अन्य संगठनों के शिक्षकों के साथ दुर्भावना पूर्वक व्यवहार करते हैं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि जब तक उपखण्ड कार्यालय से शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाता तब तक संगठन द्वारा धरना जारी रहेगा।

error: Content is protected !!