पृथ्वी दिवस का आयोजन

आज अजमेर स्टेशन पर अजमेर रेल मंडल व स्वयं सेवी संगठन “संस्कार भारती अजयमेरु” के संयुक्त तत्वाधान में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला की उपस्थिति में अजमेर स्टेशन परिसर में रंगोली प्रदर्शन व रैली निकाल कर प्लास्टिक का उपयोग ना करने व पर्यावरण में गिरावट के फलस्वरूप प्रभावित हो रही पृथ्वी को बचाने का सन्देश दिया गयाl। lइस वर्ष अर्थ डे का थीम ‘एंड प्लास्टिक पोल्यूशन’ अथवा ‘से नो टू प्लास्टिक’ रखा गया है रंगोली इसी थीम पर आधारित बनायीं गयी ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने बताया की पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में हर संभव प्रयास करने चाहिए और तकनीक दुष्प्रभावों से पृथ्वी को बचाना चाहिए । हमें ‘से नो टू प्लास्टिक’ अथार्त जल संरक्षण करके हम पृथ्वी को बचाने में योगदान दे सकते है।अजमेर मंडल ने इस और विशेष ध्यान दिया सोलर प्लांट लगाये गए है तथा इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है l वर्षा जल संरक्षण हेतु प्लांट आबूरोड व उदयपुर में लगाये गए हैl।
अजयमेरू इकाई के महामंत्री महेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि रेल्वे परिसर में मुख्य द्वार के समक्ष प्रान्त भू अलंकरण प्रमुख श्री संजय सेठी एवं अलका शर्मा द्वारा भू अलंकरण किया गया । जब कि नवनिर्मित प्रतीक्षालय में डा.अर्चना एवं डा. तिलकराज के नेतृत्व में श्रीमती योगबाला वैष्णव, रेखा शर्मा व सावित्री बालिका महाविद्यालय की छात्राओं एवं संस्कार भारती के सदस्यों द्वारा फूलों की रंगोली सजाई गई । इस अवसर पर रेल्वे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य श्री निरंजन शर्मा, संस्कार भारती चितौड़ प्रान्त के अध्यक्ष डा. अभिनव कमल रैना, प्रान्त कोष प्रमुख श्री सुन्दर मटाई के साथ साथ अजयमेरू इकाई के श्री नन्दलाल शर्मा, श्री के.एम.रंगा, चन्द्रवीरसिंह, सुरेश रंगा, श्री गोपाल शर्मा, कृष्ण गोपाल पाराशर, सुश्री प्रभा शर्मा, नीरू शर्मा, डा. ऋतु शिल्पी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही ।

error: Content is protected !!