मकराना में निःषुल्क सुपरस्पेषियलिटी चिकित्सा षिविर सम्पन्न

मित्तल हाॅस्पिटल अजमेर के हृदय, ब्रेन व स्पाइन, कैंसर, गुर्दा, पथरी तथा प्रौस्टेट व मूत्र रोग विषेषज्ञों ने दी निःषुल्क सेवाएं
मकराना के 300 से अधिक रोगियों ने पाया परामर्ष लाभ

मकराना, 22 अप्रेल ( )। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर एवं नागौर जिला वैश्य महासम्मेलन मकराना के संयुक्त तत्वावधान में स्व. श्रीमती दाखादेवी पत्नी स्व.श्री बोदुलाल मौर एवं स्व. श्री सांवरलाल मौर की पुण्यस्मृति में मेघराज, मंगलचंद, विद्याप्रकाश एवं किशन मौर बोरावड़ वालों के सहयोग से मकराना स्थित रामधन रान्दड़ भवन में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर रविवार को सम्पन्न हो गया। षिविर में 300 से अधिक रोगियों ने चिकित्सा एवं परामर्ष लाभ पाया।
नागौर जिला वैश्य महासम्मेलन मकराना के महामंत्री मिथिलेश मारु एवं शिविर संयोजक संजय धारीवाल, श्रीकिशन मौर व नितिश जैन ने बताया कि षिविर का शुभारम्भ भगवान चारभुजानाथ जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान अध्यक्ष सुषील अग्रवाल, मंगल चंद मौर, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
शिविर में मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ विवेक माथुर, हार्ट व वास्कुलर सर्जन डाॅ सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ वर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ रणवीर सिंह चैधरी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रशांत शर्मा तथा पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ कुलदीप शर्मा एवं फिजीशियन डाॅ सुनील माथुर ने अपनी विशेषज्ञ परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान की। शिविर में पंजीकृत रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री, ई.सी.जी व ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की गई एवं रोगियों को 5 दिन की दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गई।
नागौर जिला वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि षिविर में वैश्य महासम्मेलन ईकाई तहसील मकराना के अध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा, सचिव ओम प्रकाश झंवर, काबरा, महावीर विदादा, दिनेष सिंघल, मिथलेष मारु, छीतर जाजू, सुभाष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, बनवारी लाल अग्रवाल, नन्दाराम गीला खेता राम, संजय धारीवाल, सुभाष काबरा, विष्णु झंवर, गिरिराज तोषनीवाल, श्रीकांत हुरकर, ओमप्रकाष झंवर, सत्यनारायण मौर, जे एम, लड्डा, महेष रांदड, कैलाष चंद, रामप्रकाष, अषोक मौर, रधुनाथ मेहता, सुभाष बंसल, नागौर जिला महिला वैश्य महासम्मेलन की अध्यक्ष सुनीता रांदड़, खुशी अग्रवाल, रीना अग्रवाल, सुषीला गोधा, शषि लड्डा, अनिता जैन, कंचन मूंदड़ा, मुन्नी सारडा, शयामा रांदड,अरुणा मान्दणिया, सुनीता रांदड़ का सराहनीय सहयोग रहा।
मित्तल हाॅस्पिटल के जनसम्पर्क प्रबंधक सन्तोष गुप्ता ने बताया कि शिविर में हृदय की बीमारियों से पीड़ित एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, दिल में छेद, हाथ-पैरों की खून की नसों में रूकावट आदि, बे्रस्ट कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, मुंह व गले का कैंसर, नसों की बीमारियों जैसे सिर या रीढ़ की हड्डी में चोट, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सियाटिका आदि से पीड़ित रोगियों ने लाभ उठाया। पेशाब की थैली, एवं नली की पथरी, प्रोस्टैट की समस्या, पेशाब की धार की कमजोरी, नली की रुकावट, खून जलन व बार-बार पेशाब आना, स्त्रियों में खांसी, व छींक के साथ पेशाब का रिसाब बच्चों में मूत्र संबंधित समस्याओं से पीड़ित, गुर्दे से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित डायलिसिस पर चल रहे रोगियों ने भी इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया।
षिविर के आखिर में नागौर जिला वैष्य महासम्मेलन मकराना की ओर से सभी चिकित्सकों व मित्तल हाॅस्पिटल के नर्सिंग कर्मियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। मित्तल हाॅस्पिटल के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी युवराज पाराषर ने सभी का आभार व्यक्त किया। जनसम्पर्क अधिकारी नितेष भारद्धाज, सहित अनुज माथुर, अमित जैन, मोनिका सिंह, राषिद खान का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!