विद्युत आपूर्ति बंद

ब्यावर, 24 अप्रैल। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी गोहाना सब स्टेशन से जारी सभी 11 केवी फीडरों के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने के कारण 25 अप्रैल को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय कैलाश चंद जैन ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में 11 केवी के एम वुलन फीडर, 11 केवी विश्वकर्मा फीडर, 11 केवी सिंघाडिया फीडर, 11 केवी सनवा फीडर, 11 केवी गोहाना ग्रामीण फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु लगेंगे शिविर
ब्यावर, 24 अप्रैल। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर चारलेन सड़क निर्माण प्रयोजन से अवाप्त भूमियों एवं सरचनाओं के भुगतान से शेष बचे व्यक्तियों एवं खातेदारों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना’’राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2018 के तहत सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्र पर भूमि अवाप्ति अन्तर्गत पारित अवार्ड अनुसार चैक वितरण ब्यावर व टॉडगढ़ तहसील के ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु ब्यावर व टॉडगढ़ तहसील क्षेत्रा में आने वाले ग्राम तारागढ़, दांदोला हेतु 11 मई को ग्राम पंचायत केन्द्र तारागढ़ में शिविर, सनवा,गोहाना हेतु 15 मई को ग्राम पंचायत केन्द्र गोहाना में शिविर , कालिंजर, राजियावास हेतु 17 मई को ग्राम पंचायत केन्द्र राजियावास में शिविर, बागलिया, खेड़ादांती हेतु 22 मई को ग्राम पंचायत केन्द्र रावतमाल में शिविर, बाडिया भाउ, सूरजपुरा, जालिया वास लाला हेतु 28 मई को ग्राम पंचायत केन्द्र के सूरजपुरा में शिविर, लोटियाना हेतु 29 मई को ग्राम पंचायत केन्द्र लोटियाना पर शिविर, केसरपुरा, नरबदखेड़ा हेतु 1 जून को ग्राम पंचायत केन्द्र नरबदखेड़ा में शिविर, शिवनगर, चिलियाबड़, जवाजा हेतु 8 जून को ग्राम पंचायत केन्द्र जवाजा में शिविर, बाड़िया नंगा, भांबीपुरा, देवाता,कलातखेड़ा हेतु 11 जून को ग्राम पंचायत केन्द्र देवाता में शिविर, सरवीना, सूरजपुरा सरवीना, नाहरपुरा हेतु 18 जून को ग्राम पंचायत केन्द्र सरवीना में शिविर, बालाचाराहट(टॉडगढ़ तहसील) हेतु 13 जून को ग्राम पंचायत केन्द्र बंजारी में शिविर को आयोजन कर अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण हेतु प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक ब्यावर एवं टॉडगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत के मुख्यालयों के अटल सेवा पर शिविर लगाया जाएगा।–00–
बुधवार को विद्युत आपूर्ति बांधित
ब्यावर, 24 अप्रैल। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 11 केवी सेन्दड़ा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने की वजह से 25 अप्रैल को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में जालिया रोड़, सेन्दड़ा रोड़, मूलचंद नगर, मोदी नगर, जाजोदिया नगर, पदमावती कॉलोनी, चारभुजा कॉलोनी, सेठ सांवरियां कॉलोनी, मयूर कॉलोनी, श्री नाथ कॉलोनी प्रथम,द्वितीय, तृतीय, गीता नगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, मुकेश नगर, महावीर कॉलोनी प्रथम, द्वितीय, तृतीय आदि क्षेत्रों के विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 8 मई को
ब्यावर, 24 अप्रैल। संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, जोन अजमेर की अध्यक्षता में 25 अप्रैल को सायं 4 बजे राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की 54वीं बैठक राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के नवीन एमसीएच विंग हॉल (द्वितीय तल) में आयोजित की जानी थी। जो कि अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। अब यह बैठक 8 मई 2018 को सायं 4 बजे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के नवीन एमसीएच विंग हॉल (द्वितीय तल) में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी डॉ.एम.के.जैन ने दी।–00–

error: Content is protected !!