पंचायतीराज से गांवो का विकास हुआ- प्यारी रावत

राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंडावर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस सरपंच प्यारी रावत, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल , ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय मीना एवं मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मंडावर के सानिध्य में मनाया गया।
पंचायती राज दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सरपंच प्यारी रावत ने कहा कि पंचायती राज ने गांवो की किस्मत बदली है तथा गांव का विकास हुआ है। महिलाओं को आजादी मिली है तथा महिलाएं अपनी बात को बेबाक तरीके से सबके सामने रख पा रही है। इसके अलावा सरपंच ने जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल ने शिक्षा प्रसार के साथ कुरूतियों के निवारण पर ध्यान आकर्षित किया। ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय मीना ने पंचायत के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं पंचायती राज के द्वारा के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर वार्ड पंच पन्ना सिंह, भंवरी देवी, पानी देवी , झमकू देवी, बीजेपी अध्यक्ष नेतसिंह कनियात, भाजपा विस्तारक भंवर सिंह, सर्कल अध्यक्ष पूरण सिंह, पंचायत सहायक चंदन सिंह, मेघ सिंह, प्रेरक सुमित्रा चौहान, प्रेम सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा चौहान, नोजी देवी, गेकु देवी, संतोष देवी, त्रिलोक सिंह, विरद सिंह, गोविंद सिंह समेत ग्रामवासी मौजूद थे।

error: Content is protected !!