शुभदा के बच्चों ने किया आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक

विशेष बच्चों के लिए कार्यरत गैर सरकारी संस्था ‘शुभदा’ के विशेष बच्चों ने यातायात विभाग व परिवहन विभाग की ओर से आयोजित 29 वें ‘‘सडक सुरक्षा सप्ताह’’ के अन्तर्गत तीसरे दिन ‘षुभदा’ के विषेष बच्चों ने आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
इसके अन्तर्गत ‘षुभदा’ के विषेष बच्चे गांधी भवन चौराहे पर पहुँचे ओर आने जाने वाले वाहन चालकों को पम्पलेट एवं फूल देकर यातायात नियमों की पालना करने की अपील करते हुए आमजन एवं वाहन चालकों को हिरल आचार्य, रीतुराज सिंह, हर्षित मेहरा व हिमांषी डाबी ने अपनी तुतलाती और विषेष भाषा में बताया कि बिना हलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें, शराब पीकर वाहन न चलायें, वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलाये, यातायात लाईटों एवं संकेतों का पालन करें। ऐसा करने से जहां वाहन चालक स्वयं सुरक्षित एवं आसानी से गंतव्य पर पहुँच सकता है वहीं अन्य दूसरे वाहन चालकों को भी किसी प्रकार की परेषानी एवं दुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस जागरूकता कार्यक्रम में विषेष बच्चे रूचिका जैन, कनिका जैन, शुभम सैनी, जुलियन एन्थोनी, हिमांषू अग्रवाल, रोहित गिदवानी, मनोज गोयल, नैतिक जैन, शुभम शर्मा, लक्षिता कोरानी, कृष्णा त्यागी ने वाहन चालकों को पम्पलेट एवं फूल देकर अपनी सांकेतिक भाषा में यातायात नियमों की पालना करने की अपील की।
29 वें ‘‘सडक सुरक्षा सप्ताह’’ के अन्तर्गत इस जागरूकता कार्यक्रम में विषेष बच्चों के इस प्रयास को आमजन ने सराहा वहीं यातायात पुलिय उप अक्षीक्षक प्रीति चौधरी व बछराज सिंह ने बच्चों की इस पहल का स्वागत करते हुए भरपूर सहयोग किया।
शुभदा परिवार की सुप्रभा कबिराज के नेतृत्व में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हितेष झांकल, ज्योति षितोले, सुमित्रा सैनी, मीनू माथुर, महावीर वैष्णव एवं मंजू देवी विषेष बच्चों के साथ उपस्थित रहे।
अपूर्व सेन (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) 9460789744

error: Content is protected !!