मृत आश्रितों को मुआवजा राशि का भुगतान स्वीकृत

घातक दुर्घटना के दो मृत तकनीकी सहायकों के आश्रितों को 20-20 लाख की मुआवजा राशि का भुगतान स्वीकृत
अजमेर, 26 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू की स्वीकृति अनुसार निगम के सचिव (प्रशासन) श्री के. सी. लखारा ने एक आदेश जारी कर बताया कि निगम में कार्य करते हुए घातक विद्युत दुर्घटना के शिकार दो तकनीकी सहायकों के आश्रितों को मुआवजा राशि का भुगतान स्वीकृत किया गया।
सचिव (प्रशासन) ने बताया कि मृत कर्मचारी श्री ओमप्रकाश मीणा पुत्रा श्री सुरेश कुमार मीणा सहायक अभियंता खेतड़ीनगर झुंझुनूं कार्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत थे, उनकी मृत्यु दिनांक 12 मार्च 2017 को कार्य करते समय विद्युत दुर्घटना के कारण हो गई थी। साथ ही तकनीकी सहायक श्री श्रवणलाल खटीक पुत्रा श्री राम प्रसाद सहायक अभियंता (बनेडा) भीलवाड़ा के कार्यालय में कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु दिनांक 18 मई 2016 को कार्य के दौरान विद्युत दुर्घटना के कारण हुई थी। डिस्कॉम द्वारा मृत कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायकतार्थ व भरण-पोषण हेतु दोनों तकनीकी सहायकों के आश्रितों को 20-20 लाख रूपए की मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मृत कर्मचारियों के आश्रितों को एक्स-ग्रेसिया का भुगतान अनुकम्पात्मक अधिनियम के तहत किया जाएगा।
—000—
श्रम दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित
अजमेर, 26 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में सातवें वेतन आयोग में वर्णित पे-मेट्रिक्स लेवल-11 तक में वेतन आहरित कर रहे निगम कर्मचारियों के लिए मंगलवार एक मई को श्रम दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित किया हैं।
सचिव (प्रशासन) श्री के. सी. लखारा ने उक्त आशय के आदेश जारी किये है।

error: Content is protected !!