जल समस्या के निवारण के लिए श्रमिक संगठन करेंगे आन्दोलन

संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति, अजमेर के तत्वाधान में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न श्रम संगठनों के 50 से अधिक नेताओं ने अजमेर षहर में जल वितरण की समस्या पर चिन्ता प्रकट की है। रेलवे, बीमा, बैंक, रोडवेज, राज्य कर्मचारी, भवन निर्माण, एचएमटी, फूड इंडस्ट्रीज, मेडिकल रिप्रजेन्टटिव, बीएसएनएल आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि बीसलपुर बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद अजमेर वासियों को पानी के लिए तरसाया जा रहा है।

समिति के अध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि जल वितरण की अव्यवस्था होने से जिले के नागरिक परेषान है और संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति ने पूर्व में भी षहर की समस्याओं के लिए आन्दोलन किये हैं और आज फिर समय की मांग है कि जल वितरण की व्यवस्था को सुधारने के लिए श्रम संगठन, सयंुक्त रूप से आन्दोलन करें।

रेलवे यूनियन के मोहन चेलानी, अरूण गुप्ता, एलआईसी के सुनित पुट्टी, विरेन्द्र यादव, राज्य कर्मचारी कान्ती कुमार षर्मा, उमेष षर्मा, गुलाब सिंह भाटी, भवन निर्माण के गणपत लाल गोरा, रोडवेज यूनियन के दिलीप सिंह भाटी, लाल सिंह यादव, हिन्द मजदूर सभा के भंवरलाल नवलिया, राधा वल्लभ षर्मा, एचएमटी के राजेन्द्र निमामा, षंकरलाल कटारा, मेडिकल रिप्रजेन्टटिव यूनियन के अखिलेष सक्सैना, सर्वेष्वर पारीक, उमेष उपाध्याय, गिरीराज किषोर उपाध्याय, एस एस सिन्हा, कैलाष चन्द भाटी, विपुल सक्सैना ने बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की एवं निष्चय किया कि 10 मई तक शहर में जल वितरण की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो समिति एक विषाल जन आन्दोलन शुरू करेगी।

मोेहन चेलानी
अध्यक्ष
संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति
अजमेर

error: Content is protected !!