केकड़ी
निकटवर्ती ग्राम पंचायत गिरवरपुरा के नापाखेड़ा में न्याय आपके द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्यां रखी समस्यओं का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। न्याय आपके द्वारा शिविर में संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, उपखण्ड अधिकारी नीरज कुमार मीणा, सावर तहसीलदार बसीर मोहम्मद, विकास अधिकारी कन्हैयालाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय पर न्याय मिले इसको लेकर ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गौतम ने अधिकारियों को कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को तुरंत प्रभाव से निस्तारण होना चाहिए तथा ग्रामीणों को सुलभ न्याय मिले इसके लिए सभी को तत्परता से कार्य करने की जरूरत है। शिविर में राजस्व विकास के प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। उपखण्ड अधिकारी नीरज कुमार मीणा ने बताया कि न्याय आपके द्वार शिविर में धारा 136 के 69, धारा 88 के 1, धारा 188 के 3, धारा 212 के 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा तहसीलदार सावर द्वारा नामांतरण 66, खाता दूरस्ती के 69, खाता विभाजन के 4, सीमाज्ञान के 9, राजस्व नकले 45 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।