सोफिया व सेंट मेरीज की आसान जीत

ममता गर्ग मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्ना.
अजमेर) : खिताब की प्रबल दावेदार सोफिया स्कूल और सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल ने अपनी विपक्षी टीमों को आसानी से हराते हुए यहां शुरू हुई ममता गर्ग मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट (छात्रा वर्ग) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट में शहर की 8 स्कूली छात्रा टीमें भाग ले रही है।
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में प्रारम्भ हुए टूर्नामेंट में शनिवार को सोफिया स्कूल ने संस्कृति द स्कूल को 40-27 अंकों से तथा सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल ने रायन इंटरनेशनल स्कूल को 42-28 अंकों से हराकर खिताब जीतने के अपने इरादे जाहिर कर दिए। दोनों ही मुकाबलों में युवा खिलाडिय़ों ने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए वहां उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य मुकाबलों में सावित्री सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने माहेश्वरी पब्लिक स्कूल को एक रोमांचक मुकाबले में 44-36 अंकों से तथा सेंट जोसफ स्कूल ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल को 38-14 अंकों से हरा दिया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केन्द्र द्वितीय के पुलिस उप महानिरीक्षक सुमेरसिंह शेखावत ने टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों का आह्वान किया कि इस तरह के आयोजनों से जहां आपस में मेलजोल बढ़ेगा वहीं एक-दूसरे के खेल से प्रेरणा लेते हुए राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने हेतु अपने आपको तैयार का सकेंगे। उन्होंने नारी सशक्तिकरण को समाज के अंतिम छोर तक लागू किए जाने पर बल देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को सदैव सम्मानित स्थान दिया जाता रहा है। इससे पूर्व आयोजन समिति के संरक्षक डॉ आर एस गोयल, अध्यक्ष उमेश गर्ग, सहसचिव कृष्णा वर्मा एवं अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्हें इस अवसर पर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
ममता की सहयोगी खिलाड़ी निभा रही है सभी भूमिकाएं :
स्वर्गीय ममता गर्ग के समकालीन साथी खिलाड़ी टूर्नामेंट के सभी विभागों की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है। टीमों को आमंत्रण, अतिथियों का स्वागत, मैच में निर्णायक की भूमिका, तकनीकी अधिकारी एवं अन्य सभी प्रमुख भूमिकाएं उनकी पूरी टीम निभा रही है। इनमें प्रमुख रूप से शालू शर्मा, कृष्णा वर्मा, अनिता सिंघल, नूतन, स्नेहलता प्रमुख है।
फाइनल मुकाबला आज :
आयोजन सह सचिव कृष्णा वर्मा के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को सायं 6 बजे खेला जाएगा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल होगी। फाइनल मुकाबले से पूर्व स्वर्गीय श्रीमती गर्ग के साथ खेल चुकी खिलाडिय़ों के बीच एक प्रदर्शन मैच भी खेला जाएगा।

error: Content is protected !!