पीटीईटी 2018 एवं 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा दिनांक 13 मई 2018 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न
पीटीईटी परीक्षा में कुल 93.65 प्रतिशत अभ्यर्थी बैठे
बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बी.एड. परीक्षा में 91.74 प्रतिशत अभ्यर्थी बैठे
पीटीईटी समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया है कि पीटीईटी 2018 प्रवेश परीक्षा दिनांक 13 मई 2018 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर अपराह्न 2.00 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित करवाई गई । इस हेतु पूरे प्रदेश में 859 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। दोनों परीक्षाओं में कुल 343933 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीटीईटी परीक्षा एव बी.ए.बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा हेतु अलग-अलग परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि पीटीईटी परीक्षा में कुल 280532 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 262734 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 17798 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 93.65 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जो कि काफी अधिक संख्या है। परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में काफी रूझान देखा गया।
जबकि बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बी.एड. परीक्षा में कुल 63401 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से कुल 5235 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा 58166 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार इस परीक्षा में कुल 91.74 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई तथा कहीं से भी किसी प्रकार की किसी घटना की जानकारी कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई है।
सभी जिलों में शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न करवाने हेतु प्रो. सारस्वत ने विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक, केन्द्र पर्यवेक्षक, विशेष जिला पर्यवेक्षक तथा जिला पर्यवेक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही सभी केन्द्राधीक्षकों को भी परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने हेतु बधाई दी। इस हेतु उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग दिया कि उन्होंने परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग दिया। प्रो. सारस्वत ने इस परीक्षा में लगे हुए सभी महाविद्यालय प्राध्यापकों, परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों तथा परीक्षा में लगे प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इतनी बड़ी परीक्षा को शांतिपूर्ण आयोजित करवाने में सहयोग दिया।
प्रो. सारस्वत तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली ने अजमेर के राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय आदि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि मोबाईल ले जाने पर प्रतिबंध तथा उड़नदस्तों के सघन निरीक्षण के कारण ही अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं कर पाए।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि विश्वविद्यालय में परीक्षा सामग्री तथा उत्तरपुस्तिकाएं एकत्रित करने हेतु काउन्टर स्थापित किये गये हैं तथा पूरी रात संग्रहण का कार्य जारी रहेगा। अजमेर जिले की परीक्षा सामग्री पीटीईटी कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है तथा जैसे-जैसे अन्य जिलों की परीक्षा सामग्री आती जाएगी संग्रहित की जाती रहेगी।
प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक