बाल्यकाल में दिये गये संस्कार सदैव स्मरण रहेगें

द्वितीय सिन्धी बाल संस्कार शिविर का हुआ शुभारंभ धोला भाटा में
अजमेर 13 मईं 2018। बच्चों को बाल्यकाल से ही मातृ भाषा का ज्ञान करवाना व संस्कार देने से जीवनभर स्मरण रहेगा,उन्हंे खेलकूद करवाने के साथ योग की भी शिक्षा आवश्यक देनी है जिससे वह स्वस्थ नागरिक बन सके। ऐसे आर्शीवचन भारतीय सिन्धु सभा व पूज्य सिन्धी महापंचायत की ओर से धोला भाटा स्थित लीलेश्वर महादेव मन्दिर में द्वितीय सिन्धी बाल संस्कार शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के संत ओमलाल शास्त्री ने प्रकट किये। कार्यक्रम का शुभारम भारत माता, सिन्ध व ईष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से किया गया। मन्दिर में आरती व भजन के साथ सिन्धी अबाणी ब्ोली व रख त मुहिजे लाल से पाणे पूरी कन्दो…. गीतों की प्रस्तुति विद्यार्थियों ने दी। स्वागत भाषण नन्दकुमार धनवाणी ने व आभार किशोर वासवाणी ने किया। संचालन महेश टेकचंदाणी ने किया।
शिविर में संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी,गुलशन मंघाणी,खेमचन्द नारवाणी ने खेलकूद व श्रीमति कोशिल्या कुन्दनाणी ने शिक्षण करवाया। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी, कोषाध्यक्ष कमलेश शर्मा, नरेन्द्र सोनी, रमेश वलीरामाणी के साथ प्रदीप साजवाणी, मुरलीधर चंदनाणी, अशोक चिबराणी, प्रकाश मंगनाणी सहित पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्वामी सर्वानन्द शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत सिखाए
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविर में खेमचंद नारवाणी, ईकाई अध्यक्ष रमेश गागनाणी, सुनीता भागचंदाणी,श्रीमति रूकमणी वतवाणी ने गीतों की प्रस्तुति पर प्रशिक्षण करवाया व सुनील लालवाणी, मुकेश शर्मा ने खेलकूद व प्रियंका पंजवाणी व कंचन ने शिक्षण श्री दौलतराम थदाणी ने योग करवाया।

(रमेश वलीरामाणी)
प्रचार मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!