अजमेर रोल बॉल टीम ने प्राप्त किया गोल्ड व ब्राउज मैडल

अजमेेर रोल बॉल टीम को दोहरे खिताब
अजमेर टीम बनी सीरमोर

आज दिनांक 16 मई 2018 को अजमेर जिला रोल बॉल संघ की तरफ से अजमेर के इण्डोर स्टेडियम मे सायः 5ः00 बजे विजेता खिलाडीयो का स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अजमेर जिला रोल बॉल संघ के सचिव किशोर कुमार मारोठियॉ ने बताया कि दिनांक 12 से 14 मई 2018 तक झुन्झुनु के गुढा गोरजी इन्टरनेशनल स्कूल मे 12वीं जूनियर राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे राजस्थान के विभिन्न जिलो की बालक व बालिका वर्ग मे 18 टीमो ने भाग लिया। अजमेर जिले की बालिका टीम ने लगातार चौथी बार जूनियर वर्ग का खिताब अपने नाम किया। ऑल सेन्ट्स स्कूल की प्रीतिका तारावत को सर्वाधिक गोल करने पर प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से नवाजा गया। टीम के अजमेर आने पर इण्डोर स्टेडियम मे जौरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत व सम्मान समारोह मे मुख्य अतिर्थी के तौर पर पधारे अजमेर महापौर धर्मेद गहलोत व विशिष्ट अतिर्थी अजमेर के खेल अधिकारी अभिमन्यु चौधरी, टेबल-टेनिस के अन्तराष्टीय कोच प्रवीण ओझा, मायापुर गांव के पूर्व संरपच साहब श्रीरामदेव रावत व अजमेर जिला रोल बॉल संघ के अध्यक्ष श्रीमान् सोमरत्न् आर्य मौजूद थे। सभी गणमान्य अतिर्थीयो ने विजेता खिलाडीयो को मैडल व सेटिफिकिट प्रधान किए व शुभकामनाएं व हार्दिक बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
परिणाम इस प्रकार रहा बालिका टीमः-मैच न0 1 मे अजमेर ने हनुमानगढ़ को 7-0 गोल से हराया। मैच न0 2 अजमेर ने उदयपुर को 6-0 गोल से हराया। सेमीफाइनल मैच मे अजमेर ने भीलवाडा को 9-4 से हराते हुए फाइनल मे प्रवेश किया।फाइनल मैच मे अजमेर टीम ने जयपुर को 9-0 गोल से हराते हुए फाइनल मैच जिता।
बालक वर्ग का परिणामः-मैच न01 मे अजमेर को जयपुर कि टीम से 1 -4 गोल से हार का सामना करना पडा। मैच न0 2 मे अजमेेर ने भीलवाडा टीम को 6-1 से हराया। मैच न0 3 मे अजमेर ने चूरू टीम को 8-0 गोल से हराया। मैच न0 4 मे अजमेर की ने हनुमानगढ़ टीम ने 7-0 गोल से हराया। मैच न0 5 मे अजमेर ने जैसलमेर टीम को 5-0 गोल से हराते हुए सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। अजमेर टीम का सेमीफाइनल मुकाबला सीकर टीम से हुआ जहां अजमेर टीम को 2-3 गोल से हार का सामना करना पड़ा। तृतीय स्थान के लिए हुए मैच मे अजमेर टीम के बालको ने स्थानीय टीम झुन्झुनु को 5-4 गोल से हराते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेताटीम के सदस्य इस प्रकार है।बालिका टीमः- सोफिया गर्ल्स स्कूल कि सीरत अली कप्तान, क्वीन मैरीज गर्ल्स स्कूल कि भानुप्रिया चौहान, ऑल सेन्ट्स स्कूल से प्रीतीका तारावत, जानवी इन्दौरा ,प्रेसीडेन्सी स्कूल से तृप्ति जैन, शुभी डागरा, पलक अग्रवाल, सुहानी गंगवाल, मयूर स्कूल गर्विका अग्रवाल, मितांशी खंडेलवाल, आन्या अग्रवाल, राआउमा विद्यालय मायापुर कि पायल रावत का चयन अजमेर टीम मे किया गया। कोच व मैनेजर कोमल शर्मा व भारती राजोरिया। बालक टीम इस प्रकार हैः- ऑल सेन्ट्स स्कूल से अवि सोमानि कप्तान,, प्रियांशु राजोरिया, कार्तिक वर्मा, प्रेसीडेन्सी स्कूल से हितांश जैन, भूवनेश उपाध्याय, भरत मालू , गुरूकूल पब्लिक स्कूल से वंश तेगोरिया, विनय राज सेन, भूवनेश शर्मा एच.के.एच.पब्लिक स्कूल से अनिल गौदारा , मयूर स्कूल से रिषित जैन, मेहूल भारद्वाज का चयन किया गया।टीम कोच व मैनेजर भूवनेश शर्मा व दिनेश शर्मा है।

किशोर कुमार मारोठिया
सचिव
जिला रोल बॉल संघ,अजमेर।
मो0न0 9024703750

error: Content is protected !!