अजमेर 16 मई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बुधवार को पंचायत समिति सरवाड एवं अराई क्षेत्र में नरेगा एवं जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने बुधवार को सरवाड़ पंचायत समिति की नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत सोकलिया में 14.67 लाख रूपये की लागत के चल रहे बड़ा तालाब पर मिट्टी कार्य, सोकली में 14.34 लाख रूपये की लागत के राम सागर पर मिट्टी कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्राम गोयला में लाभार्थी श्रीमती रामप्यारी, श्रीमती मीरा एवं श्रीमती जमनी बाई के मकानों पर जाकर कार्य को देखा। जिला कलक्टर ने नरेगा कार्यो का निरीक्षण दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रमिकों को लगाये जाने से पूर्व फार्म नं. 6 की पूर्ति कराई जाये। कार्य स्थल पर छाया, पानी एवं आया की व्यवस्थायें सही पायी गयी। उन्होंने श्रमिकों के जॉब कार्ड एवं मस्टररोल को देखा। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि व्यक्तिगत लाभ के कार्यो के प्रस्ताव ग्राम सभा में लेकर अधिक से अधिक कराये जाये। कार्य गुणवत्तापूर्ण हो तथा समय पर पूर्ण हो, इसका ध्यान रखा जाये। उन्होंने अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए खेत सुधार के कार्यो को भी प्राथमिकता से कराये जाने की जरूरत बतायी।
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रथम किश्त दिये जाने वाले लाभार्थी के घर जाकर कार्य आरंभ होने को देखा। उन्होंने कहा कि जिन आबादी क्षेत्र पर योजनान्तर्गत स्वीकृति जारी की गयी है, वहां लाभार्थी के नाम से पट्टा जारी किया जाना चाहिए। इसके लिए प्रार्थना पत्र तैयार कर न्याय आपके द्वार शिविरों में पट्टे जारी किये जा सकते है। गोयला गांव में ऎसे 30 परिवार है जिनको पट्टे जारी किये जाने है।
जिला कलक्टर ने अंराई पंचायत समिति के बोराड़ा गांव में भी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण के तहत कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने बोराड़ा के अटल सेवा केन्द्र, पशु चिकित्सालय एवं किसान सेवा केन्द्र पर दो-दो लाख रूपये की लागत से बन रहे रूफ वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के कार्यो को भी देखा तथा संतोष प्रकट किया। जिला कलक्टर ने अभियान के तहत ही डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की लागत से बन रहे फार्म पौण्ड के कार्यो को भी देखा। इन पॉण्डों में वर्षा का जल एकत्रित होगा, जिससे आसपास का क्षेत्र में जल स्तर ऊंचा हो सकेगा। उन्होंने बोराड़ा गांव में कृषि विभाग द्वारा अभियान के तहत खेत पर कराये जा रहे पाईप लाईन के कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने काश्तकार से भी बातचीत की। काश्तकार ने बताया कि इस कार्य से उसे पहले फसल में आने वाले लागत में तीस प्रतिशत की बचत होगी। उसका पुरा परिवार खेती के कार्य से जूड़ा हुआ है।
इस मौके पर सरवाड़ के उपखण्ड अधिकारी श्री सूरज सिंह नेगी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
चिकित्सक मरीजों को अच्छी सेवायें दें- जिला कलक्टर
अजमेर 16 मई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बुधवार को अंराई पंचायत समिति के बोराड़ा मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। चिकित्सालय में सफाई व्यवस्थायें एवं भामाशाह योजना का अपडेशन नही होने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल व्यवस्थायें सुधारने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में मरीजों की ओपीडी एवं प्रसूति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वहां मरीजों की प्रति दिन संख्या कम पाये जाने को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया तथा चिकित्सकों को निर्देश दिये कि समस्त अच्छे संसाधन की उपलब्धता के बावजूद मरीज नहीं आ रहे है, इसके लिए अच्छी सेवायें उपलब्ध करायें। चिकित्सालय में पुख्ता सफाई व्यवस्था रखी जाये तथा भामाशाह कार्डो पर प्रतिदिन अपडेशन भी किया जाये। उन्होंने भामाशाह कार्डो का नियमित अपडेशन नहीं होने पर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को हटाने के भी निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में निःशुल्क दवा वितरण, लेबोरेट्री, वार्डो एवं परिसर को भी देखा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी, उपखण्ड अधिकारी श्री सूरजसिंह नेगी सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
फतहगढ़ में जिला कलक्टर ने सुनी लोगों की समस्यायें
आम जनता के कार्यो को प्राथमिकता से निपटायें अधिकारी – जिला कलक्टर
अजमेर 16 मई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आम जनता के कार्यो को प्राथमिकता से निपटाये तथा उन्हें राहत प्रदान करें।
जिला कलक्टर बुधवार को सरवाड़ पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहगढ़ में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित शिविर में लोगों की समस्यायें सुन रही थी। उन्होंने शिविर में उज्जवला योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, कौशल विकास, श्रम, जलदाय, अजमेर विद्युत वितरण निगम, राजस्व, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा विभागों के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पालनहार के पात्र व्यक्तियों को पैंशन का लाभ दिलायें। जिन व्यक्तियों को पैंशन स्वीकृत है और मिल नहीं रही है, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। पात्र व्यक्तियों की सूची भी तैयार कर लाभ दिलायें।
जिला कलक्टर ने कहा कि आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ऎेसे में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलें, इसके प्रयास किये जायें। उन्होंने मौके पर उपस्थित हंसादेवी एवं जगदीश कुम्हार को पालनहार योजना की पैंशन नहीं मिलने को तत्काल देखने के निर्देश दिये। उन्होंने फतहगढ़ के वार्ड संख्या 9 में पेयजल समस्या का समाधान शीघ्र करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो जाता है और उसके नाम कोई जमीन है तो उसके वारीसों को हस्तान्तरित कर उसका नामान्तरकरण भी मौके पर ही किया जायें। उन्होंने शिविर में मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टर एवं जमाबंदी रजिस्टर का भी अवलोकन किया।
इस मौके पर प्रधान श्री किशनलाल बैरवा, उपखण्ड अधिकारी श्री सूरज सिंह नेगी, तहसीलदार श्री रणजीत सिंह शेखावत सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर 16 मई। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल किशनगढ़ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कुक) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल किशनगढ़ के कमांडेंट ने बताया कि स्कूल में कुक के एक सामान्य श्रेणी के रिक्त पद के लिए पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण तथा खाना बनाने में दक्ष एवं अनुभवी भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदक की आयु एक जनवरी 2018 को 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदन पत्र के साथ दो उत्तरदायी व्यक्तियों के चरित्र प्रमाण पत्र, जिला नियोजन पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रति न्यायालय द्वारा दण्डित नहीं होने का शपथ पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में स्व प्रमाणित प्रतिलिपियों के साथ जून 2018 तक किए जा सकते है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 13 जून को साक्षात्कार के लिए योग्य आवेदकों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इनके साक्षात्कार 18 जून को पीटीएस किशनगढ़ में लिए जाएंगे। विस्तृत जानकारी राजस्थान पुलिस की वैबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 16 मई। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर बुधवार को स्वास्थ्य संकुल में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि कार्यशाला में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी द्वारा डेंंगू के बारे में जानकारी दी गई। फिल्ड में डेंगू की रोकथाम और नियत्रंण के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगनी के दायित्वपूर्ण कार्य करने पर डेंगू रोग से आम-जन को आसानी से बचाया जा सकता है। राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय के कनिष्ठ विशेषज्ञ (मेडिसिन) डॉ. रंजन राय ने बताया की डेंगू रोग ऎडिज मच्छर से फैलता है जो दिन के समय में ही काटता है। साथ ही डेंगू रोग उपचार की जानकारी एवं बचाव व जन-समुदाय को एन्टीलार्वा गतिविधियां एवं सोर्स रिडेक्शन कार्य को बढ़ावा देने के लिए दैनिक घर-घर सर्वे के दौरान लोगो को डेंगू रोग से घरेलू स्तर पर बचाव की जानकारी दी जाए। इनमें सोर्स रिडेक्शन कार्य करना एवं बच्चों को पूरी बाह के कपड़े पहनाना, छत पर खाली पड़े टायर व बरतन एवं टूटे-फूटे खिलानों में पानी के जमा नहीं होने दें एवं प्रति सप्ताह कूलर का पानी बदलना एवं टंकियों को खाली करके रगड़कर घोयें उसके बाद पुनः पानी भरकर ढ़ककर रखने इत्यादी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी डॉ. आर.एस किराड़िया ने एन्टीलार्वा गतिविधियां एवं सोर्स रिडेक्शन गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में अजमेर शहर के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, पैरा मेड़िकल स्टॉफ एवं आशा सहयोगनियाें को डेंगू कार्यक्रम के प्रति मुस्तैदी से कार्य करने एवं आमजन में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करते हुए जानकारी प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए।
डॉ. सर्वेज्ञ चतुर्वेदी ने स्लाईड प्रदर्शन, डॉ. अंकित शर्मा ने लार्वा नाशक घोल बनाने की विधि और घोल को उपयोग में लेने के तरिके बतायें। साथ ही एडल्ट मच्छर रोधी गतिविधियां जैसे पायरीथ्रम का स्पे्र एवं फोगिंग कार्य कर मच्छरो का घनत्व को कम किया जाता के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में गप्पी मछलियों एवं लार्वा का प्रदर्शन भी किया गया।
योग दिवस के लिए प्रशिक्षण जारी
अजमेर, 16 मई। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के सफल क्रियानव्यन के लिये आयुर्वेद विभाग व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजली योग समिति के तत्वावधान से अजमेर जिले में उपखण्ड स्तर पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में 14 मई से 18 मई व 28 मई से एक जून तक प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक पटेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक श्री मोहनलाल शर्मा ने बताया कि 5 दिवसीय प्र6िाक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 151 शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षित हो रहे है। यह प्रशिक्षण 18 मई तक जारी रहेगा। द्वितीय प्रशिक्षण 28 मई से एक जून तक आयोजित किया जाएगा।
आयुर्वेद विभाग द्वारा समस्त चिकित्सकों के लिये प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर अजमेर, किशनगढ, मसूदा, ब्यावर, सरवाड, नसीराबाद, केकडी, भिनाय, पीसांगन एवं रूपनगढ आयोजित किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के अन्तर्गत शारीरिक शिक्षकों में योग को लेकर अपार उत्साह है। इस प्रशिक्षण शिविर में पतंजली महिला योग समिति की जिला प्रभारी परमजीत कोर दुआ, युवा भारत के जिला प्रभारी पी.एल.चोयल, सुशान्त ओझा, विवेक चण्डक, कमलेश पुरोहित इन सभी ने भी योग की बारीकियों व लाभ के बार में विस्तरित जानकारीे से प्रशिक्षणार्थियों अवगत कराया।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक नेमीचन्द तम्बोली ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को योग की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थियों को आसन व प्राणायाम की विधि एवं लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है।
आयुर्वेद विभाग के प्रशासनिक अधिकारी श्री अशोक सेठी ने बताया कि प्रथम चरण में प्रशिक्षण लेने से वंचित रहेे उन्हे दूसरे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा तथा यह भी जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में यदि आम जनता भी योग प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती है तो वह भी प्रातः काल 7.00 बजे पटेल मैदान अजमेर में उपस्थित होकर योग कर सकते है।