अजमेर। इंडिया अगेंस्ट करप्शन की स्थानीय प्रभारी कीर्ति पाठक के नेतृत्व में शुक्रवार शाम वैशाली नगर स्थित रिलाइंस फ्रैश के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने रिलाइंस समूह के मालिक मुकेश अम्बानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। खास बात यह रही की इस प्रदर्शन में बच्चे भी खासी तादाद में शामिल हुए। कीर्ति पाठक ने बताया एचएसबीसी बैंक ने रिलायंस समूह के चेयरमेन मुकेश अम्बानी से माफी मांगी, जिससे जाहिर है की दोनों को स्विस बैंक में पैसा होने की बात पता है, इससे साफ हो गया है कार्पोरेट घरानों और राजनीतिज्ञों के भी कुछ लिंक्स है।
