एक और युवक ने आनासागर में जान गंवाई

अजमेर। आनासागर झील अजमेर प्रशासन की लापरवाही के चलते अब धीरे धीरे मौत की झील बनती जा रही है और यही वजह है कि ये झील आये दिन किसी न किसी इनसान की बलि ले लेती है। इसके बावजूद आज तक इस झील पर एक भी गोताखोर नियुक्त नहीं किया जा सका। इसका खामियाजा शनिवार को एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पडा। अगर झील पर गोताखोर की तैनाती होती तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी। शनिवार को एक युवक झील पर बनी बाराहदरी से अचानक से कूद गया और वहीं घटना के बाद जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो बिना गोताखोरों के पुलिस ने भी अपने आप को असहाय महसूस किया। आखिरकार बिना संसाधनों के पुलिस ने 3 घंटे मशक्कत की और जब युवक को झील से बाहर निकाल गया तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।  युवक कहां से आया था और क्यों मौत को गले लगाया, ये सवाल अभी अनुत्तरित है। पुलिस इस युवक की शिनाख्तगी के प्रयासों में जुटी हुई है।
error: Content is protected !!