अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 06/परीक्षा/प्रधानाध्यापक (मा.वि.)2017-18 दिनांक 28.03.2018 के तहत् माध्यमिक षिक्षा विभाग के लिए विज्ञापित प्रधानाध्यापक के पदों हेतु ऑन-लाईन आवेदन की अंतिम दिनांक 25.05.2018 से बढ़ाकर अब दिनांक 31.05.2018 (रात्रि 12.00 बजे) तक की जाती है। इसके पष्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। साथ ही ऑनलाईन संषोधन की दिनांक 01.06.2018 से 07.06.2018 रात्रि 12.00 बजे तक की जाती है।
(पी.सी. बेरवाल) सचिव