अद्भूत संयोगों के बीच में दिपावली-गोयल

अजमेर। भव्य ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान केन्द्र के ज्योतिष अनुसंधानकर्ता राकेश गोयल ने बताया कि इस बार दिपावली पर बहुत ही अद्भूत संयोग बन रहा है 9 तारीख को प्रातः 9 बजे मंगल वृश्चिक से राशि बदलकर धनु पर आ जायेगा और 12 तारीख को चन्द्रमा प्रातः 7 बजे तुला राशि पर आ जायेगा तब तुला राशि पर सूर्य, शनि एवं चन्द्रमा, तीनों ग्रहों की युति हो जायेगी जो कि वृषभ राशि पर चल रहे गुरू से तीनों ग्रहों का षडाष्टक योग बन जायेगा साथ ही मंगल एवं गुरू के मध्य भी षडाष्टक योग का निर्माण होगा यह स्थिति 14 तारीख को प्रातः 7 बजे तक रहेगी । इस प्रकार देव गुरू वृहस्पति से सूर्य, शनि, चन्द्रमा एवं मंगल का षडाष्टक योग तथा तुला राशि पर तीनों परस्पर शत्रु ग्रहों की युति आकस्मिक घटनाओं को जन्म देने के प्रबल योग बना रही है । देश एवं धरती पर मंगल एवं सूर्य दोनों अग्नि प्रधान होने, चन्द्रमा जल तत्व एवं गुरू वायु तत्व तथा शनि वायु तत्व एवं आकाश तत्व होने से पृथ्वी पर एवं समुद्र में भारी तूफान, भूकम्प की घटनाएं, आगजनी एवं राजनीति में भारी उथल-पुथल होने की संभावना प्रकट करती है । विशेष रूप से तुला राशि एवं मेष राशि वालों को इस समय सावधान एवं सर्तक रहने की आवश्यकता है क्योंकि पापक ग्रहों की युति तुला राशि पर है एवं मेष राशि को पूर्ण प्रभावित करती है । अमेरिका में तत्समय हुए राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबामा की विजय भारी प्रतिरोध के विपरीत होना तथा सैंडी के बाद भयानक बर्फले तूफान आना यहीं ग्रहों का परिणाम प्रतीत होता है।

error: Content is protected !!