दो सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का कल समापन

अजमेर 2 जून। भारतीय सिन्धु सभा महानगर अजमेर की ओर से अजयनगर ईकाई द्वारा चन्द्रवरदाई नगर में व झूलेलाल मन्दिर नाका मदार में चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का समापन कल रववार सुबह 9 बजे किया जायेगा। संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि के चन्द्रवरदाई नगर में समापन के अवसर पर ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर के महंत स्वरूपदास जी का उदासीन आर्शीवाद मिलेगा।
मदार शिविर संयोजक पुष्पा साधवाणी ने बताया कि झूलेलाल मन्दिर में प्रेम प्रकाश आश्रम के सांई ओमलाल शास्त्री व निर्मलधाम झूला मौहल्ला के स्वामी आत्मदास जी के आर्शीवचन से समापन होगा।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि इस अवसर पर का सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी व प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश मंत्री युवा मनीष ग्वालाणी, संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा शिविर में सीखे गये सांस्कृतिक कार्यक्रम व सिन्धी भाषा के गीत व भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। शिविर में भाग ले रहे सभी शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र व विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।

नवां बाल संस्कार शिविर झूलेलाल मन्दिर सिन्धु भवन, पंचशील में होगा प्रारम्भ
उपाध्यक्ष मुकेश आहूजा ने बताया कि महानगर का दसवां सिन्धी भाषा व सभ्यता ज्ञान हेंतु बाल संस्कार शिविर का शुभारम्भ पूजय सिन्धी पंचायत के सहयोग से पंचशील नगर स्थित झूलेलाल मन्दिर, सिन्धु भवन, में प्रेम प्रकाश आश्रम के सांई ओमलाल शास्त्री द्वारा कल रविवार प्रातः 8.30 बजे प्रारम्भ किया जायेगा। शिविर में विद्यार्थियों को शिक्षण और गीत संगीत के साथ खेलकूद करवाये जायेगें। प्रदेश की ओर प्रकाशित पुस्तकें, कापियों का वितरण किया जायेगा ।

(रमेश वलीरामाणी)
प्रचार मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!