मैट्रो डिज्नीलेंड बना जनता की पहली पसन्द

जैसा की आप सभी जानते हैं की अजमेर के आजाद पार्क मे मैट्रो डिज्नीलेंड का आयोजन किया जा रहा है जो की अजमेर की जनता की पहली पसन्द बन गया है।गर्मियों की छुट्टियों मे पहली बार अजमेर मे इतना बडा आयोजन किया गया है जिसमे कई झूले ऐसे हैं जो अजमेर मे पहली बार आयें हैं। रेंजर,टोरा-टोरा,ब्रेकडान्स,जॉइंटव्हील,सेलम्बो,
ड्रेगन ट्रेन,चान्द-तारा जैसे झूले आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।डिज्नीलेंड मे जब आप प्रवेश करेंगे तो आप अनुभव करेंगे की आपने अलादीन के महलनुमा गेट से प्रवेश किया है इतना ही नही डिज्नीलेंड मे परिवार के मनोरंजन को ध्यान मे रखते हुए अलादीन का जिन्न,मिक्की-माउस,डोनाल्ड-डक,मोटू-पतलू,छोटा भीम आपके लिये मौजूद हैं।झूलों के साथ साथ जनता खरीदारी और चटपटे स्वादिष्ट व्यंजनो का भी जमकर मजा ले रही है।
*झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें*
कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर अजमेर मैट्रो डिज्नीलेंड के नाम से एक वीडियो डाला गया है जिसमे दिखाया जा रहा हे की झूला टूटने से 3 लोगो की मौत हो गयी हे।जबकी सम्बन्धित वीडियो कर्नाटक के अनन्तपुर शहर का है।
*अजमेर मैट्रो डिज्नीलेंड* की पूरी टीम आपसे निवेदन करती है की ऐसी किसी भी अफवाहो पर ध्यान ना दें यहां पर लगाये गये सभी झूले सुरक्षा की दृष्टी से बिल्कुल सुरक्षित हैं।
*वीडियो वाइरल करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्यवाही*
मैट्रो डिज्नीलेंड की टीम ने आज उन लोगों के खिलाफ पुलिस मे मुकदमा दर्ज कराया है जिन्होने सोशल मीडिया पर ये वीडियो अजमेर मैट्रो डिज्नीलेंड के नाम से डाला है।
*मैट्रो डिज्नीलेंड* आप सभी के लिये 17 जून तक उप्लब्ध रहेगा।आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
*अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें*
9828012365,9950886622, 8696078677,9892020591

error: Content is protected !!