सामूहिक विवाह आयोजन कर खटीक समाज ने मिशाल पेश की

केकड़ी,
खटीक समाज अधिकारी कर्मचारी समिति केकड़ी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह विधि विधान से सम्पन्न हुआ ,इससे पूर्व दूल्हा दुल्हन की सामूहिक शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकली गयी जिसमे ट्रेक्टर में सवार सजे धजे दूल्हा व दुल्हन आकर्षण का केंद्र बने हुए थे, रास्ते भर जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया व शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी,इसके पश्चात आयोजन स्थल आनन्द राइस मिल स्थित कार्यक्रम स्थल पर आशीर्वाद व सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि सन्सदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम थे व विशिष्ट अतिथि समाज सेवी कृष्णानंद तिवाड़ी, ,घीसालाल,पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवरलाल,प्रधान पूजा सेनी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,जिला मंत्री सत्य नारायण चोधरी,बाजटा सरपंच राजबीर हावा,भाजपा नेता गिरिराज चावला, राजेन्द्र सैनी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर व्यास,पार्षद राजेन्द्र विनायका,जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल जेतवाल, थे जिनका आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद सामरिया,सचिव कालूराम सामरिया,नन्दकिशोर,सीताराम तंवर,राय चन्द बागड़ी,प्यारेलाल खींची, ,बुध्दराज,गोपाल सामरिया,रामकिशन सोलंकी कादेड़ा ने स्वागत किया, सन्सदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने अपने उद्बोधन में खटीक समाज अधिकारी कर्मचारी समिति द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की सराहना करते हुए समाज मे आयी इस जागृति का अनुसरण अन्य समाजो द्वारा भी किये जाने का आव्हान किया व उपस्थित खटीक समाज के बन्धुओ को कहा कि स्व शम्भू दयाल बड़गुर्जर आपके समाज ने जनसेवा के माध्यम से आपके समाज का ही नही बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम देश मे रोशन किया है गौतम ने उपस्थित सभी समाज बन्धुओ से कुरीतियों का त्याग करते हुए अपने बालक बालिकाओ को पढ़ाने का आव्हान किया व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा भेजा गया प्रसस्ति पत्र समाज बन्धुओ को सोपा व वर वधुओ को राजस्थान सरकार द्वारा सामूहिक विवाह में शादी करने पर दिए जाने वाली प्रोत्साहन राशि के चेक सौंपे, सरकार द्वारा क्रमशः
15000 रु व 3000 रु प्रति जोड़ा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है,साथ ही सामाजिक आयोजन में बोली लगाकर आर्थिक सहयोग करने वाले समाज बन्धुओ का भी गोतम ने सम्मान किया,
समारोह को समाजसेवी कृष्णानन्द तिवाड़ी ने भी सम्बोधित किया,

error: Content is protected !!