अजमेर 3 जून (वि.)पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैह वसल्लम की शरीके हयात (धर्मपत्नि) उम्मूल मोमेनीन हज़रत आयशा सिद्दीका (रदि.) का यौमे वफात व जंगे बद्र का बयान अंजमुन मोहिब्बाने अहलेबेत की ओर से 3 जून, 17 रमजानुल मुबारक को शेखा मौहल्ला स्थित संजरी मस्जिद में बाद मामूल आस्ताना-ए-आलिया हस्बे दस्तूर जश्न का आगाज़ तिलावते कलामे इलाही से हाफिज़ कारी नूरूउल हुदा ने किया मेहमान शायर सैयद अरशद रजा, पाली राजस्थान, अहमद हुसैन, जुल्फिकार हैदर, कारी अली हसन, हाफिज शमीम, हाफिज सज्जाद ने नात व मनकबत के नज़राने पेश किये।
मेहमान मुकर्ररीर मौलाना गुलाम मुज्तबा रजा व मौलाना मुकर्रम अशरफ ने उम्मूल मोमेनीन, हज़रत आयशा सिद्दीका (रदि.) की सिरते पाक व जंगे बद्र पर खिताब फरमाया। सलातो सलाम पेश किया गया। कार्यक्रम के अंत में फातहा के बाद में मुल्क में अमन चैन व आपसी भाईचारे व अच्छी बारीश के लिये विशेष दुआ की गई। कार्यक्रम में रियाज मिर्जा, सैयद गोहर चिश्ती सैय्यद गुलाम हसन चिश्ती, महफुज मिर्जा, शहजाद मिर्जा, फहिम, मोईन, सोहिल, शाहनवाज मिर्जा, सैय्यद हम्मिदुद्दीन मोईनी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संस्था की ओर से इस मौके पर लंगर (भण्डारे) का आयोजन भी किया गया। इससे पहले सामुहिक रोजा इफ्तार हुआ। संस्था के अध्यक्ष अहसान मिर्जा ने यह जानकारी दी।
मोहम्मद अहसान मिर्जा
अध्यक्ष – अन्जुमन मोहिब्बाने अहलैबेत
मो. : 9983072723, 9828685953